शिक्षा मानव समाज के विकास और प्रगति के लिए महत्वपूर्णः अजय

कोरबा 07 दिसम्बर। अतीत में गुरुकुल और आज में कि स्थिति में विद्यालयों के माध्यम से विद्यार्थियों को शिक्षा देने का काम जारी है। तौर तरीके जरूर बदले हैं और कई स्तर पर परिवर्तन भी आया है लेकिन इन सबके बावजूद विद्यार्थियों को भविष्य का जिम्मेदार नागरिक बनाने की कोशिश हो रही है।

एक विशेष भेंट में यह बात कही आर्यन पुबल कि स्कूल के निदेशक अजय दुबे ने। सामाजिक क्षेत्र के साथ शिक्षा को लेकर विशेष रूप से कम कर रहे अजय ने कहा कि समय के साथ लगातार इससे क्षेत्र में परिवर्तन हो रहे हैं और नवाचार को शामिल करते हुए विद्यार्थियों को भरपूर तरीके से लाभ देने का काम जारी है। पठन पाटन और अन्य संबंधित गतिविधियों में इसका लाभ सुनिश्चित हो रहा है। कुल मिलाकर विद्यार्थी वर्ग को इसके फायदे हो रहे हैं। उन्होंने कहां की प्रत्येक व्यक्ति को जीवन के पहले शिक्षा उसकी माता से मिलती है और घर व आसपास के वातावरण का उस पर बहुत ज्यादा प्रभाव पड़ता है। इसलिए व्यावहारिक रूप से यह बातें बहुत ज्यादा मायने रखते हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षा मानव समाज के विकास और प्रगति के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। यह हमारे समाज में विवेक, ज्ञान, समझ, और समर्पण की भावना को विकसित करती है। शिक्षा मानवीय सम्पदा को वृद्धि देती है और सभी क्षेत्रों में समृद्धि का मार्ग प्रशस्त करती है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया है की अकादमिक और व्यावहारिक शिक्षा के प्रति हमारा पूरा ध्यान होना चाहिए और समर्पण भी। क्योंकि इन दोनों का अपना-अपना महत्व होता है और अनेक अवसरों पर यह चीज हमारे व्यक्तित्व को सीधे तौर पर परिभाषित भी करती हैं।

Spread the word