हाईड्रल पावर प्लांट में घुसे जंगली सुअर, मचा हडकंप
कोरबा 02 दिसम्बर। माचाडोली बांगो क्षेत्र में स्थित सीएसईबी के हाईड्रल पवार प्लांट में घूसे दो जंगली सुअरों को वन विभाग की टीम ने आज सुबह रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ दिया । वन विभाग की इस कार्रवाही से पावर प्लाट के कर्मियों ने राहत की सांस ली है। इससे पहले यहां मौजूद स्टाफ जंगली सुअरो के डर से भयभीत थे।
जानकारी के अनुसार क्षेत्र में स्थित पहाड़ी इलाके से दो जंगली सुअर शुक्रवार की शाम 5.00 बजे के लगभग पानी की तलाश में डेम पहुंच गए थे। डेम में पानी पीने के बाद दोनों विचरण करते हुए आए और पवार प्लाट गेंट के भीतर प्रवेश कर एक स्थान पर जा छिपे जंगली सुअरों के प्लाट के भीतर घूसने की जानकारी जैसे ही स्टाफ को हुए हडकंप मच गई । सभी अपने अपने दफ्तरों दुपक गए इसी बीच एक स्टाफ ने इसकी सूचना वन विभाग के परिक्षर रक्षक मोहन सिंह ठाकुर को दी। जो हाथी ड्यूटी में अन्य स्थान पर तैनात थे। जानकारी मिलते ही परिसर रक्षक श्री ठाकुर हाथी डयूटी छोड़ तत्काल संयंत्र पहुंचे और साथियों समेत रातभर टार्च मसाल एवं अन्य साधनों के साहरे जगंली सुअर की निगरानी नियंत्रित रखा सुबह होने पर उसका रेस्क्यू कर जंगल ले जा कर छोड़ दिया।