कोयला मंत्रालय अपर सचिव ने उत्पादन बढ़ाने पर जोर दिया

कोरबा 27 नवम्बर। कोयला मंत्रालय भारत सरकार की अपर सचिव विस्मिता तेज ने साऊथ ईस्टर्न कोलफिल्ड्स लिमिटेड (एसईसीएल) की गेवरा खदान का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक भी किया।

बैठक में उत्पादन-उत्पादकता एवं डिस्पैच से जुड़े विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई। इसके साथ ही एफएमसी अंतर्गत साइलो एवं डिस्पैच के लिए रेल रैकों की उपलब्धता पर भी विस्तार से चर्चा हुई। इसके साथ ही अपर सचिव तेज ने रेलवे के अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए मेगा परियोजनाओं से रेल के माध्यम से कोयला डिस्पैच पर विस्तृत बातचीत की। दौरे पर अपर सचिव के साथ कोल इंडिया निदेशक (विपणन) मुकेश चौधरी, निदेशक तकनीकी संचालन एवं योजना-परियोजना एसएन कापरी, क्षेत्रीय महाप्रबंधक एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। यहां बताना होगा कि वित्तीय वर्ष समाप्त होने के लिए चार माह का वक्त शेष रह गया है और कंपनी को लक्ष्य हासिल करने के लिए उत्पादन बढ़ाने की आवश्यकता हो गई है। मेगा प्रोजेक्ट गेवरा, दीपका व कुसमुंडा में न केवल एसईसीएल, कोल इंडिया की नजर है, बल्कि कोयला मंत्रालय भी लगातार नजर रखते हुए उत्पादन पर जोर दे रहा है, ताकि देश की उर्जा को पूरा किया जा सके।

Spread the word