बोरा व्यापारी के घर घुसा अजगर कर रहा था काटने का प्रयास, सावधानी से किया रेस्क्यू

कोरबा 20 नवम्बर। जिला में लगातार सांप निकलने की घटना जारी है। शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार विभिन्न प्रसार के साप दिखना एक आम बात हैं, जिसके कारण लोगों में डर बना रहता है। सीतामढ़ी के एक बोरा व्यापारी के घर काम करते वक्त घर के सदस्यों की नजर बोरे के ऊपर बैठे एक विशाल काय आठ फीट के अजगर पर पड़ी। फिर क्या था घर में मौजूद लोगों की डर से हालत खराब हो गई। पूरा काम छोड़ कर उस पर ही नजर टिकी रही। इसकी जानकारी वाइल्डलाइफ रेस्क्यू टीम प्रमुख जितेंद्र सारथी को दी गई।

कुछ ही देर बाद सारथी मौके पर पहुंच कर सावधानी से रेस्क्यू आपरेशन शुरू किया। अजगर गुस्से से लगातार सारथी को काटने का प्रयास करता रहा फिर भी उसे नहीं छोड़ा और आखिरकार अजगर को बोरे में डालने में कामयाब हुए। तब कहीं जाकर घर वालों ने राहत की सास ली और रेस्क्यू टीम का धन्यवाद दिया। अजगर को जंगल में छोड़ दिया गया है। जितेंद्र सारथी ने बताया इस ठंड के मौसम में सांप अकसर धूप सेकते नजर आते हैं, ठंडे खून वाले होने के कारण वो ऐसा करते हैं, जो उनके लिए अति आवश्यक हैं।

Spread the word