भ्रामक खबरों और अपुष्ट खबरों से सतर्क रहने और बचने की सलाह

कोरबा. कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सौरभ कुमार ने प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक सहित अन्य समाचार माध्यमों में मतदान दिवस को किसी प्रकार की भ्रामक और मतदाताओं को प्रभावित करने वाले या किसी विशेष प्रत्याशी के पक्ष में माहौल नहीं बनाने की अपील की है। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गए निर्देशों के तहत उन्होंने सभी को मतदानकेन्द्रों में जाकर अपना बहुमूल्य मत देने तथा निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से शांतिपूर्ण मतदान का हिस्सा बनने की अपील की है। कलेक्टर ने प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के लिए राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय द्वारा जारी मीडिया प्रतिनिधियों के लिए जारी प्राधिकार पत्र में दिए गए निर्देशों का पालन करते हुए मतदानकेन्द्रों में कवरेज करने कहा है। उन्होंने मतदान की गोपनीयता बरकरार रखते हुए मतदानकेन्द्रों के भीतर फ़ोटो या फ़िल्म नहीं बनाने के निर्देश भी दिए हैं।

Spread the word