आबकारी विभाग ने कार्यवाही करते हुए ग्राम चीतापाली के डोमनाले तट पर लावारिस हालत में पडी 345 लीटर महुआ शराब किया जब्त
2750 किलो लहान और भट्ठी को किया गया नष्ट
आबकारी विभाग की इस कार्यवाही से नशे के कारोबार से जुड़ो में मचा हड़कंप
कोरबा 10 नवम्बर। जिले में आबकारी विभाग की संयुक्त टीम को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। संयुक्त टीम ने ग्राम चीतपाली के डोमनाले के तट पर दबिश दी, जहां बड़े पैमाने पर शराब बनाई जा रही थी। टीम की घेराबंदी होते देख शराब बना रहे ग्रामीण जंगल की ओर भाग निकले। जब आबकारी विभाग दल के द्वारा स्थल की तलाशी ली गई तो झाड़ियों के पीछे छिपा कर रखा गया 345 लीटर महुआ शराब मिली। इसके अलावा टीम ने शराब बनाने के लिए रखे गए 2750 किलो महुआ लहान और भट्ठी को नष्ट कर दिया। उक्त कार्यवाही से नशे के कारोबार से जुड़े लोगो में हड़कंप मच गया हैं।