तालाब में छुपा कर रखे थे शिवलिंग, पुलिस ने किया बरामद

कोरबा 26 सितंबर। भगवान को भी अब चोर नहीं छोड़ रहे है और मंदिर में चोरी करने के साथ ही भगवान की प्रतिमा ही उठा कर ले जा रहे हैं। पाली क्षेत्र में सौ वर्ष पुराने शिवलिंग को स्थान से उठाने में अज्ञात चोर सफल हो गए, पर अपने साथ नहीं ले जा सके और तालाब किनारे पचरी में पानी के नीचे छिपा दिया। बाद में ग्रामीणों ने उसे बरामद कर लिया। पाली के ग्राम पंचायत लाफा की सरपंच संगीता सिंह ने बताया कि गांव में ऐतिहासिक गंगासागर तालाब के मेड़ पर पीपल के पेड़ के नीचे सौ साल पहले शिवलिंग जलहरि स्थापित किया गया था। यह जलहरि शिवलिंग लोगों की आस्था का केंद्र है और यहां श्रद्धालु पूजा-अर्चना के लिए पहुंचते हैं।

पिछले दिनों तेज बारिश के दौरान किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चौरा में स्थापित शिवलिंग को चोरी करने का प्रयास किया गया और शिवलिंग को चौरा से उठाकर अलग कर दिया, पर उसे ले जा नहीं पाए और चौरा से उठाकर गंगासागर तालाब के किनारे पानी के अंदर पचरी में छिपाकर रख दिया। दूसरे दिन सुबह तालाब किनारे ग्रामीण पहुंचे, तब उन्हें शिवलिंग गायब मिला। क्षेत्र में खबर फैलते ही ग्रामीणों की भीड़ लग गई और उन्होंने तलाश शुरू की, तब पचरी में छिपाया गया शिवलिंग बरामद कर लिया गया। सरपंच की रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात चोर के विरूद्ध सरपंच की रिपोर्ट पर धारा 379, 511के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है।

Spread the word