हर दिन

*मंगलवार, भाद्रपद, शुक्ल पक्ष, चतुर्थी, वि. सं. २०८० तद्नुसार उन्नीस सितंबर सन दो हजार तेईस*

*देश में आज – कमल दुबे*

• संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही नई दिल्ली में नए संसद भवन में शुरू होगी; लोकसभा दोपहर 1.15 बजे नए भवन में एकत्रित होगी जबकि राज्यसभा की बैठक दोपहर 2.15 बजे होगी।

• केंद्रीय वित्त और कॉर्पोरेट मामलों की मंत्री निर्मला सीतारमण और केंद्रीय कृषि और किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर दोपहर 2:30 बजे ए.पी. शिंदे हॉल, एनएएससी कॉम्प्लेक्स, पूसा, नई दिल्ली में किसान ऋण पोर्टल और घर-घर केसीसी अभियान का शुभारंभ करेंगे।

• कांग्रेस पार्टी मध्य प्रदेश में सभी 230 विधानसभा क्षेत्रों को कवर करते हुए सात स्थानों से ‘जन आक्रोश’ यात्रा शुरू करेगी।

• विजयवाड़ा की एक स्थानीय अदालत टीडीपी प्रमुख एन चंद्रबाबू नायडू द्वारा दायर दो जमानत याचिकाओं पर सुनवाई करेगी.

• दिल्ली की एक स्थानीय अदालत केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत द्वारा राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के खिलाफ दायर मानहानि मामले की सुनवाई करेगी.

• आदित्य-एल1 अंतिम गंतव्य की यात्रा शुरू करेगा.

• कर्नाटक, छह दिवसीय राष्ट्रीय बाल रंगमंच उत्सव मैसूर में शुरू होगा.

• गणेश चतुर्थी का त्यौहार पूरे भारत में मनाया जाएगा.

• महाराष्ट्र में दस दिवसीय गणेशोत्सव शुरू होगा.

• अंतिम गंतव्य की यात्रा शुरू करने के लिए, आदित्य-एल1 ने चौथा अर्थ ऑपरेशन पूरा किया.

• ब्रिटेन के विपक्षी नेता कीर स्टार्मर पेरिस में फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन से मुलाकात करेंगे.

• एशियन गेम्स 2023, भारत बनाम चीन ग्रुप ए फुटबॉल मैच हुआंगलोंग स्पोर्ट्स सेंटर स्टेडियम में शाम 5 बजे IST.

• समुद्री डाकू दिवस की तरह अंतर्राष्ट्रीय चर्चा.

देश में आज @ कमल दुबे, सम्पर्क- 094252 20729

Spread the word