कोरबा 09 सितम्बर। राष्ट्रीय व राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नालसा के के तत्वावधान में शनिवार आज सितंबर को समस्त जिला एवं तहसील स्तरीय अदालतों मे लंबित प्रकरणों के निराकरण के लिए आपसी समझौते की पहल की जाएगी। इसके लिए भर में 3,400 प्रकरण चिन्हांकित किए गए हैं।

जिला एवं सत्र न्यायाधीश व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष डीएल कटकवार के मार्गदर्शन में जिला न्यायालय स्तर व बाह्य व्यवहार न्यायालय कटघोरा, करतला एवं पाली के लिए कुल 17 न्यायिक अधिकारियों की खंडपीठ तैयार की गई है। जिसमें कुल चिन्हांकित प्रकरणों की संख्या लगभग 910 एवं प्री.लिटिगेशन प्रकरणों की संख्या लगभग 2500 है। सभी तरह के राजीनामा योग्य प्रकरणों का निराकरण किया जाएगा। पक्षकारों व उनके अधिवक्ताओं को नौ सितंबर की लोक अदालत में शारीरिक रूप से या वीडियों कांफ्रेंसिंग के माध्यम से उपस्थित होना होगा। उक्त खंडपीठ लोक अदालत के प्रकरणों का आफ लाइन एवं आन लाइन दोनों के माध्यम से सुनवाई करेगी, पक्षकार अपने अधिक्ता के माध्यम से घर, कार्यालय में रहते हुए माध्यम से जुड़ेगे। आन लाइन जुडऩे के लिये लिंक भी जारी की गई है।

जिसमें समस्त अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कोरबा, कटघोरा, दर्री, पोड़ी.उपरोड़ा एवं पाली, समस्त तहसीलदार कोरबा, कटघोरा, करतला पोड़ी-उपरोड़ा, पाली एवं हरदीबाजार, अतिरिक्त तहसीलदार भैसमा, बरपाली एवं समस्त नायब तहसीलदार कोरबा, करतला, कटघोरा, बरपाली, दीपका, पसान, पोड़ी.उपरोड़ा, पाली, की खंडपीठ के द्वारा राजस्व मामले भू.अर्जन, सीमांकन, नामांतरण, बंटवारा एवं अन्य राजस्व मामलों का निराकरण नेशनल लोक अदालत में किया जाएगा।

Spread the word