ट्रैक रखरखाव कार्य की वजह से 10 दिन बंद रहेगी रायपुर मेमू पैसेंजर

कोरबा 02 सितम्बर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे एसईसीआर ने एक बार फिर मरम्मत व उन्नयन कार्य की वजह से तीन सितंबर से 18 ट्रेन का परिचालन निरस्त कर दिया। इसमें गेवरारोड. कोरबा. रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल भी शामिल है। यात्रियों को इससे परेशानी का सामना करना पड़ेगा।

एसईसीआर बिलासपुर जोन द्वारा विभिन्न सेक्शनों में गतिशीलता के उन्नयन, समय की पाबंदी और चल रहे विभिन्न सुरक्षा संबंधी रखरखाव कार्यों में सुधार एवं ट्रैक रखरखाव कार्य करने का निर्णय लिया है। इसकी वजह से रेल प्रबंधन ने कई गाडिय़ों का परिचालन रद्द करने की घोषणा की है। लगभग 10 दिनों के लिए ट्रेनों के निरस्त होने से यात्रियों को आवागमन में एक बार परेशानी का सामना करना पड़ेगा। रद्द की गई ट्रेन में दो गेवरारोड. कोरबा की भी ट्रेन शामिल है। सबसे ज्यादा दिक्कत गेवरारोड़ स्टेशन के यात्रियों को उठाना पड़ेगा, क्योंकि गेवरारोड स्टेशन से अभी दो ट्रेन का ही परिचालन हो रहा है। उसमें भी एक बंद कर दिए जाने का खामियाजा क्षेत्र की जनता को भुगतना पड़ेगा।

Spread the word