राष्ट्रीय कैडेट व जूनियर किकबाक्सिंग में खिलाडिय़ों ने दिखाया दम

कोरबा 29 अगस्त। वाको इंडिया किकबाक्सिंग फेडरेशन के मार्गदर्शन में झारखंड किकबाक्सिंग एसोसिएशन के तत्वाधान में ताना इंडोर स्टेडियम रांची झारखंड में पांच दिवसीय चिल्ड्रन, कैडेट एवं जूनियर वर्ग की राष्ट्रीय किकबाक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया किया गया। इस प्रतियोगिता में देश के सभी राज्यों से लगभग 2000 से अधिक खिलाडिय़ों ने हिस्सा लिया।

छत्तीसगढ़ किकबाक्सिंग एसोसिएशन के कार्यकारी अध्यक्ष तारकेश मिश्रा एवं महासचिव आकाश गुरुदीवान ने बताया कि इस प्रतियोगिता में शामिल होने वाले राज्य के कैडेट एवं जूनियर वर्ग के बालक बालिका खिलाडिय़ों का चयन रायपुर में आयोजित 10 वीं राज्य स्तरीय कैडेट जूनियर किकबाक्सिंग प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर किया गया था। सृष्टि मिश्रा, आस्था गुप्ता, वृंदा अग्रवाल,आराध्या सिंघल, सोनिया शर्मा, कृति शर्मा, आन्या पी थांकचन,दिव्या कर्ष, नाफिया सिद्दीकी, तुषार सिंह ठाकुरएमयंक सिंह,प्रद्युम गोयल,अभिषेक चौहान ने भी उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। यह चैंपियनशिप पूरी तरह से डिजिटल रूप सेए यानी सदस्य पंजीकरण, इवेंट भागीदारी, स्कोरिंग, परिणाम सभी ग्लोबल स्पोर्टडेटा इवेंट मैनेजमेंट सिस्टम और आरस्पोट्र्स सदस्यता प्रणाली के माध्यम से संपादित की गई। समापन व पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि राज्यपाल झारखंड ने खिलाडिय़ों का उत्साह बढ़ाया।

Spread the word