फांसी पर लटके मिले वृद्ध के सिर पर चोट के निशान, हत्या की आशंका
कोरबा 23 अगस्त। ग्राम रेलडबरी में एक वृद्ध ग्रामीण की फांसी पर लटकी हुई लाश मिली। मृतक के सिर से खून निकला हुआ है, इसलिए पुलिस प्रथम दृष्टया हत्या का मामला मान कर जांच कर रही है।
हरदीबाजार थाना अंतर्गत रेलडबरी निवासी मनसाय कश्यप 65 वर्ष की लाश मंगलवार को घर में फांसी के फंदे पर लटके हुए स्वजनों ने देखा। इस पर स्वजनों ने पुलिस को सूचना दिया। स्थल पर थाना प्रभारी निरीक्षक नितिन उपाध्याय, पुलिस बल के साथ पहुंचे और शव को नीचे उतरवाया। तब उन्हें मृतक के सिर से खून से निकला हुआ दिखा। इस पर पुलिस ने पूछताछ की, तो अनभिज्ञता जाहिर की। स्वजनों ने पुलिस को बताया कि रात में खाना खाने के बाद सभी लोग सोने चले गए थे। इसके बाद क्या हुआ, यह नहीं मिली। सुबह उठने पर मनसाय की लाश को फंदे पर लटका हुआ देखा।
जांच के दौरान प्रथम दृष्टया हत्या का मामला प्रतीत होने पर पुलिस मौके पर डाग बाघा की भी मदद ली है। पुलिस का कहना है कि जब मनसाय ने फांसी लगाया है, तो उसके सिर से खून कैसे निकला। वैधानिक कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का पता सकेगा। फिलहाल स्वजन समेत अन्य परिचित लोगों से पूछताछ की जा रही है। वृद्ध की हत्या किसने और क्यों की है, यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। जांच के बाद जल्द ही स्थिति स्पष्ट हो जाएगी।
दीपका थाना अंतर्गत ग्राम केराकछार में एक वृद्ध की संदिग्ध परिस्थिति में लाश मिली। मृतक के शरीर पर चोट के निशान होने की वजह से पुलिस प्रथम दृष्टया हत्या का मामला मान कर जांच कर रही है। ग्राम केराकछार के लोटनपारा निवासी समारू सिंह 65 वर्ष सोमवार की रात घर पहुंचा और स्वजनों के साथ खाना खाने के बाद अपने कमरे में सोने चला गया। सुबह जब वह काफी देर तक नहीं उठने पर स्वजन उठाने गए, पर वह नहीं उठा। घटना की सूचना मिलने पर दीपका पुलिस स्थल पर पहुंची और जांच शुरू की। मृतक के सिर पर चोट के निशान मिलने पर पुलिस ने प्रथम दृष्टया हत्या की आशंका व्यक्त की। वैधानिक कार्रवाई के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद आगे कार्रवाई की जाएगी। चोट के निशान के संबंध में स्वजन व अन्य परिचितों से पूछताछ कर रहे हैं।