हथियार बंद चोर घुसे स्टाक यार्ड में, सुरक्षा कर्मियों को धमकाकर ले भागे तीन हाईवा कोयला

कोरबा 23 अगस्त। रेलवे स्टेशन के पास संचालित साऊथ ईस्टर्न कोलफिल्ड्स लिमिटेड एसईसीएल की मानिकपुर खदान की कोल साइडिंग में सोमवार की रात चोर गिरोह ने धावा बोल दिया। टीने की बाउंड्री को तोड़ कर लोडर व तीन से अधिक हाईवा लेकर आरोपित घुस गए। यहां तैनात सुरक्षा कर्मियों को हथियार बंद आरोपितों ने धमका कर शांत कर दिया और उनकी आंखों के सामने हाइवा में कोयला लोड कर चंपत हो गए।

एसईसीएल की कोयला खदानों में रात को घुस कर चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया जाना कोई नई बात नही है, पर अब शहर के अंदर संचालित कोयला साइडिंग को भी चोर अपना निशाना बनाने लगे हैं। सोमवार की रात को चोर गिरोह रेलवे स्टेशन के आखिरी छोर में संचालित कोयला रेलवे यार्ड में पूरी तैयारी से पहुंचे। हथियार बंद आरोपितों ने यार्ड में तैनात सुरक्षा कर्मियों को हथियार दिखा कर धमकाया। निहत्थे सुरक्षा कर्मी आरोपितों के सामने असहाय खड़े रहे । इस बीच एक-एक कर लोडर मशीन से हाईवा में कोयला लोड किया जाता रहा।

सुरक्षा कर्मी इसकी सूचना किसी को न दे सके, इसलिए आरोपित उन्हें अपने कब्जे में रखे। दुस्साहस ही कहा जाए कि कई ट्रक कोयला रात भर में आरोपितों ने पार कर दिया। इस घटना की जानकारी अधिकारियों को सुरक्षा कर्मियों ने मंगलवार की सुबह दी। सुरक्षा कर्मियों ने मानिकपुर पुलिस चौकी में इस घटना की सूचना दी है। शिकायत में टीने की बाऊंड्री वाल तोड कर घटना को अंजाम दिए जाने की बात कही गई है। साथ ही तीन हाईवा कोयला चोरी किए जाने का जिक्र है। सूत्रों का दावा है कि चोरी इससे कहीं ज्यादा हुई है। इस घटना से एसईसीएल अधिकारियों में हड़कंप मच गया है। आऊटर में संचालित खदानों में अपराधी बेखौफ होकर कबाड़, डीजल व कोयले की चोरी कर रहे। अब नौबत यह आ गई की शहर के अंदर संचालित यार्ड में उसी तरह की घटना को अंजाम दिया जाने लगा है।

Spread the word