कोल साइडिंग बंद कराने की मांग को लेकर ननकीराम कंवर ने खोला मोर्चा

कोरबा 23 अगस्त। ग्राम सरगबुंदिया में रेलवे स्टेशन के निकट संचालित हो रहे कोयला साइडिंग को बंद करने व भारी वाहनों का परिचालन रोकने की मांग को लेकर विधायक ननकी कंवर ने मोर्चा खोल दिया। स्टेशन जाकर समर्थकों के साथ धरना पर बैठ गए। सूचना मिलते ही पुलिस व प्रशासन हरकत में आ गया।

बताया जा रहा है कि सरगबुदिंया स्टेशन के पास कोयला साइडिंग का संचालन लंबे अरसे से किया जा रहा है। साइडिंग में कोयला अनलोड करने काफी संख्या में रोजाना ट्रेलर व हाइवा आ रहे हैं। इससे मार्ग में भारी वाहनों का लोड बढ़ गया है। घटना को लेकर क्षेत्रवासियों में नाराजगी व्याप्त है। मंगलवार की शाम चार बजे एकाएक पूर्व गृहमंत्री व विधायक ननकीराम कंवर कोल साइडिंग सरगबुंदिया स्टेशन पहुंचे और धरने में बैठ गए। उन्होंने कहा कि जब तक साइडिंग बंद नहीं किया जाएगा, वह यहां से नहीं उठेंगे। कंवर के धरना में बैठते ही कोयला परिवहन के कार्य में लगे लोग भागने लगे। इस दौरान वाहनों को लेकर भाग रहे कुछ चालक को समर्थकों ने पकड़ा और मौके पर वाहन खड़ा करा दिया। सूचना मिलते पुलिस और प्रशासन स्थल पर पहुंचे और विधायक कंवर से चर्चा किए, पर विधायक अड़े रहे।

Spread the word