सल्मा सुल्ताना मर्डर : पुलिस को मिली महत्वपूर्ण सफलता.. हाईवे की खुदाई में कपड़े के साथ नर कंकाल बरामद

कोरबा 22 अगस्त। कोरबा-पश्चिम क्षेत्र में निवासरत न्यूज़ एंकर सलमा सुल्ताना की 5 साल पूर्व हुई हत्या के मामले में आखिरकार आज पुलिस की टीम को महत्वपूर्ण सफलता मिली। अदालत के आदेश के पश्चात पुलिस अधीक्षक यू. उदय किरण के निर्देश पर दर्री सीएसपी आईपीएस रॉबिंसन गुड़िया (भा.पु.से.) व उनकी पूरी टीम मंगलवार को लापता न्यूज़ एंकर सलमा सुल्ताना के नर कंकाल को खोजने के लिए कोरबा-दर्री मुख्य मार्ग में जेसीबी और पोकलेन लगाकर सुबह से प्रयास में जुटी हुई थी। आखिरकार पुलिस की मेहनत रंग लाई और देर शाम पुलिस ने लापता न्यूज़ एंकर सलमा सुल्ताना के संभावित नर कंकाल को बरामद कर लिया है।

इस पूरे मामले पर जांच अधिकरी और प्रशिक्षु आईपीएस रॉबिन्सन गुड़िया ने कंकाल मिलने की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि जो कुछ भी अवशेष उन्हें बरामद हुए हैं उनमे से कंकाल का डीएनए जाँच कराया जाएगा, जबकि कपड़े और चप्पल की पहचान सलमा के घरवालों से कराई जाएगी। फ़िलहाल जब्त कंकाल को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

पांच साल पहले हुई थी लापता.. प्रेमी ने ही मारकर दफनाया

दरअसल पांच साल पहले गुम हुई एंकर की गुमशुदगी और हत्या के राज से कोरबा पुलिस ने पिछले दिनों पर्दा उठाया था। मामले में पुलिस ने एंकर सलमा सुल्ताना लश्कर के प्रेमी जिम संचालक मधुर साहू और उसके दो साथी को गिरफ्तार किया था। पुलिस जांच में पता चला है कि आरोपी ने अबतक के 200 से ज्यादा लड़कियों को अपने जाल में फंसा कर रखा था। आरोपी लड़कियां बदलता रहता था। मृतिका एंकर सलमा सुल्तान को भी आरोपी ने प्रेम जाल में फंसाया था।

सलमा ने जब आरोपी पर शादी का दबाव बनाया तो उससे पीछा छुड़ाने के लिए 21 अक्टूबर 2018 को कोतवाली थाना क्षेत्र में मौजूद शारदा विहार के उसके घर में चुनरी में गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी। घटना के वक्त मधुर साहू का साथ उसके साथी जिम ट्रेनर कौशल श्रीवास ने दिया। हत्या के बाद उसके शव को एक अन्य आरोपी अतुल शर्मा के मदद से कोहडिया के पास पुरानी सड़क के किनारे दफना दिया था। आरोपी पुलिस से बचने के लिए मोबाइल बंद कर दिल्ली में छुप गया था।

Spread the word