हर रोज

*रविवार, सावन, शुक्ल पक्ष, चतुर्थी, वि. सं.  २०८० तद्नुसार बीस अगस्त सन दो हजार तेईस*

*देश में आज – कमल दुबे*

• केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भोपाल में मध्य प्रदेश सरकार का रिपोर्ट कार्ड जारी करेंगे

• केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण गुजरात के केवड़िया में टेंट सिटी में वित्त मंत्रालय के तीन दिवसीय चिंतन शिविर की अध्यक्षता करेंगी।

• तेलंगाना के मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव आईडीओसी सूर्यापेट सौर संयंत्र का उद्घाटन करेंगे.

• महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़णव निवेशकों से मिलने के लिए जापान की पांच दिवसीय यात्रा पर जाएंगे और जापान के प्रधान मंत्री फुमियो किशिदा से भी मिलने की संभावना है।

• भारतीय राष्ट्रीय सहकारी उपभोक्ता संघ लिमिटेड (एनसीसीएफ) और भारतीय राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन महासंघ लिमिटेड (नेफेड) 40 रुपये प्रति किलोग्राम के खुदरा मूल्य पर टमाटर बेचना शुरू करेंगे।

• तमिलनाडु की सत्तारूढ़ पार्टी DMK सभी जिला मुख्यालयों पर NEET के खिलाफ एक दिवसीय उपवास का आयोजन करेगी.

• न्यू मैंगलोर पोर्ट अथॉरिटी (एनएमपीए) मंगलुरु में एनएमपीए के बीडीसी हॉल में कर्नाटक क्षेत्र के लिए ग्लोबल मैरीटाइम इंडिया समिट (जीएमआईएस) 2023 पर एक प्रारंभिक कार्यक्रम आयोजित करेगा।

• केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) आयोजित करेगा।

• भारतीय सेना आंध्र प्रदेश के नरसरावपेट में अग्निवीर भर्ती रैली आयोजित करेगी.

• वर्ल्ड फिटनेस फेडरेशन सिक्किम फिटनेस को बढ़ावा देने और लोगों को नशीली दवाओं के गंभीर परिणामों के बारे में जागरूक करने के लिए मनन केंद्र में राष्ट्रीय स्तर की बॉडीबिल्डिंग चैंपियनशिप ‘एसबी क्लासिक 2.0’ का आयोजन करेगा।

• भारत बनाम आयरलैंड दूसरा टी20 मैच, डबलिन (मलाहाइड) में 7:30 IST

• भारत के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती

• सद्भावना दिवस.

देश में आज @ कमल दुबे, सम्पर्क- 094252 20729

Spread the word