छत्तीसगढिय़ा खिलाड़ी ने विदेशी धरती पर जीत दर्ज की
कोरबा 18 अगस्त। एनटीपीसी कोरबा द्वारा समर्थित अंतर्राष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी हर्षित ठाकुर ने 31 मई 2023 से 3 जून 2023 तक कजाकिस्तान फ्यूचर सीरीज इंटरनेशनल टूर्नामेंट में भारत का प्रतिनिधित्व किया।
राष्ट्रीय स्तर के बैडमिंटन खिलाड़ी को कजाकिस्तान में एपीएसीएस वल्र्ड सीरीज़ के लिए चुना गया था और पहले दौर में यूएई के खिलाड़ी को पछाड़ दिया था। अब हर्षित ठाकुर ने चेंगदू में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए एफआईएसयू वल्र्ड यूनिवर्सिटी गेम्स भी जीता। एनटीपीसी कोरबा द्वारा समर्थितए राष्ट्रीय स्तर के बैडमिंटन खिलाड़ी हर्षित ठाकुर को कजाकिस्तान में एपीएसीएस वल्र्ड सीरीज़ के लिए चुना गया और उन्होंने यूएई के खिलाड़ी को हराकर पहले राउंड में सफलता हासिल की।