जिला चेम्बर ऑफ कॉमर्स के मुख्यालय में मना आजादी का जश्न

कोरबा 17 अगस्त। प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी जिला चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्रीज कोरबा द्वारा स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर चेम्बर के मुख्यालय में स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अध्यक्ष योगेश जैन के द्वारा सर्वप्रथम चेम्बर भवन के प्रांगण में ध्वजारोहण किया गया तथा महामंत्री विनोद अग्रवाल एवं कोषाध्यक्ष ओमप्रकाश रामानी सहित अन्य पदाधिकारियों के साथ ही एनटीपीसी, सीआईएसएफ, सीएसपीजीसीएल एचटीपीएस, डीएसपीएम कोरबा पूर्व, बालको फायर सर्विस एवं होम गार्ड जिला सेनानियां द्वारा भारत माता के तैल्यचित्र पर पुष्प चढ़ाये गये।


ध्वजारोहण के पश्चात फायर सर्विस एवं होम गार्ड के उपस्थित 35 सेनानियां ने अध्यक्ष योगेश जैन को गार्ड आफ ऑनर के रूप में सम्मान दिया। इस अवसर पर अपने उद्बोधन में महामंत्री विनोद अग्रवाल ने कहा कि नगर निगम कॉमर्शियल कॉम्पलेक्स में आगजनी के समय कोरबा के फायर सर्विस कर्मचारियों ने अपने कौशल का प्रदर्शन किया और लोगों को रेस्क्यू कर प्रतिष्ठान की सामग्री आदि बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। आज हम इन्हें प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित कर रहे हैं।

उद्बोधन के पश्चात सम्मान के रूप में चेम्बर द्वारा फायर सर्विस के 35 जवानों को प्रशस्ति पत्र दिये गये। इस अवसर पर जिला चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्रीज कोरबा के अध्यक्ष योगेश जैन, महामंत्री विनोद अग्रवाल, कोषाध्यक्ष ओमप्रकाश रामानी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद तिवारी, नरेन्द्र अग्रवाल एवं कार्यालय मंत्री सत्येन्द्र पूरी के साथ चेम्बर के पदाधिकारीगण व व्यापारी बंधु उपस्थित थे। उक्ताशय की जानकारी चेम्बर के कार्यालय मंत्री सत्येन्द्र पूरी ने दी।

Spread the word