नौकरी की तलाश के साथ अच्छी खेती-किसानी कर सकते हैं युवा: नंदकुमार बघेल
कोरबा 07 अगस्त। ऐतिहासिक शिवनगरी पाली आगमन पर मुख्यमंत्री के पिता नंदकुमार बघेल का गाजे बाजे, अतिशबाजी व फूल माला के साथ स्वागत किया गया। मंगलभवन में आयोजित किसान संगोष्ठी कार्यक्रम में संबोधित करते हुए नंदकुमार बघेल ने कहा कि आने वाले समय में विधानसभा चुनाव है और इस चुनाव में किसको टिकट देना है, इसकी पूरी जिम्मेदारी खरगे से मिली है। विजय जगत ने कहा कि पढ़े लिखे युवा भाई नौकरी के तलाश के साथ अच्छे खेती किसानी भी कर सकते है। आज आधुनिक खेती कर बढिय़ा आमदनी कमाई करें।
गणराज सिंह कंवर जिला पंचायत सदस्य ने कहा कि नंदकुमार बघेल छत्तीसगढिय़ा किसान हैं और मुख्यमंत्री एक किसान का बेटा है, जो आज किसान के हित में कार्य कर रहे हैं। विमल साहू ने कहा कि नंद कुमार ने आदिवासियों के लिए जेल की लडाई लडी हैं, उनके हक के लिए जेल तक जा चुके हैं। पहली बार छत्तीसगढिय़ा मुख्यमंत्री बना हैं और इसे बनाए रखना हमारा कर्तव्य बनता है। कांग्रेस पार्टी हमेशा गरीबों के हित में कार्य करती आ रही हैं। उन्होंने कहा कि आरएसएस और बीजेपी का संविधान को तोडऩे का काम रहा। नरेन्द्र मोदी का कहना है कि अंग्रेजों के समय के बनाए गए संविधान में संशोधन होना चाहिएए अगर इसमें बदलाव होता हैं तो हम लोगों का अधिकार छिन जाएगा, इसे हमें बचाना है।