नौकरी लगाने के नाम बीपीएड छात्र से धोखाधड़ी, पीटीआई गिरफ्तार

कोरबा 28 जुलाई। बीपीएड छात्र को कोरबा कलेक्ट्रेट में नौकरी लगाने के नाम पर दो लाख की धोखाधड़ी करने वाले क्रीड़ा शिक्षक को कोतवाली पुलिस के विशेष दस्ते ने कल उसे धमतरी के बालबगीचा से गिरफ्तार कर कोरबा ले आया जिसे आज रिमांड पर न्यायालय पेश किया जा रहा है।

सिटी कोतवाली के इमलीडुग्गू बस्ती निवासी शुभम दास उम्र 23 पिता अजय दास बीपीएड की पढ़ाई कर रहा है, जो आने वाले दिनों में किसी शासकीय स्कूल में खेल शिक्षक बनने की तमन्ना रख रहा था। इसी दौरान उसकी मुलाकात पिछले कुछ माह पूर्व कोरबा में आयोजित शालेय खेल प्रतियोगिता के दौरान धमतरी से आए क्रीड़ा शिक्षक कुलदीप सिंह आजवानी पिता बलबीर सिंह आजवानी निवासी बालबगीचा से हुई। उस दौरान उसने देखा कि धमतरी निवासी क्रीड़ा शिक्षक का कोरबा कलेक्ट्रेट में काफी आना-जाना लगा हुआ है और वह सीधे कलेक्टर से संवाद स्थापित करता रहता है। जिसके कारण उसने जिज्ञासावश धमतरी निवासी क्रीड़ा शिक्षक से नौकरी लगाए जाने के लिए चर्चा किया। जिस पर उक्त शिक्षक ने बताया कि उसकी नौकरी लग जाएगी बशर्ते दो लाख रूपए तत्काल देना पड़ेगा। बताया जाता है कि धमतरी के क्रीड़ा शिक्षक श्री आजवानी द्वारा झांसे में लिये जाने से बीपीएड कर रहे कोरबा निवासी युवक ने तत्काल किसी तरह से व्यवस्था कर दो लाख रुपए उसे दे दिया। जिसके बाद काफी दिनों तक उसे नौकरी के लिए कहीं से कोई बुलावा नहीं आया और कोरबा कलेक्ट्रेट में भी उसने अपने स्तर पर संपर्क किया तो उसे दाल में कुछ काला नजर आया। अंतत: उसने अपने दिए हुए रुपयों को वापस लौटाने के लिए शिक्षक से आग्रह किया तो किसी तरह से उसने कुछ रुपए लौटा दिए मगर बाकी रूपए देने से आनाकानी करने लगा। अंतत: विवश होकर शुभम दास ने 23 अप्रैल 23 को सिटी कोतवाली में अपराध क्रमांक 272/23 भादवि के तहत उसके विरूद्ध धोखाधड़ी का जुर्म दर्ज करा दिया। एसपी उदय किरण ने लंबित मामलों का निराकरण किये जाने का थाना प्रभारियों को आदेश दिए जाने पर कोतवाली टीआई रूपक शर्मा ने इस मामले को गंभीरता से विवेचना में लेते हुए मुखबिर को धमतरी में लगाया और मुखबिर से जैसे ही ठोस सूचना मिली उन्होंने सिटी कोतवाली से एएसआई टंकेश्वर यादव, आरक्षक सुनील सिंह राजपूत तथा चंद्रकांत गुप्ता का विशेष दस्ता बनाकर धमतरी के लिए कल सुबह रवाना किया। वहां पहुंचे कोरबा पुलिस के विशेष दस्ते ने मुखबिर से मिली सटीक जानकारी पर आरोपी क्रीड़ा शिक्षक को बालबगीचा स्थित उसके निवास से निकलते वक्त धर दबोचा।

Spread the word