अवैध शराब बनाकर बिक्री करने वाले युवक पर हुई कार्रवाई
कोरबा 21 जुलाई। अपने घर में हाथ भऋी महुवे की कच्ची शराब बनाकर बिक्री कर रहे युवक को पकडकऱ रजगामार पुलिस ने उसके विरूद्ध आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की है।
रजगामार पुलिस चौकी क्षेत्रांतर्गत ग्राम हाथीमुड़ा निवासी युवक दिल कुमार मंझवार उम्र 36 पिता युवराज सिंह मंझवार अपने घर में हाथ भऋी महुवे की कच्ची शराब बनाकर बिक्री कर रहा था। मुखबीर से सूचना मिलने पर रजगामार चौकी प्रभारी अजय सिंह ठाकुर ने अपने हमराह प्रधान आरक्षक गुरूवार सिंह कंवर, सुरेशमणि सोनवानी तथा आरक्षकों के साथ दबिश देकर आरोपी को रंगे हाथों पकड़ लिया। उसके कब्जे से दो लीटर महुवे की कच्ची शराब एवं 50 रूपए बिक्री रकम जप्त कर आरोपी के विरूद्ध धारा 34 -1 क, ख आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाई की गई है।
चौकी प्रभारी श्री सिंह ने बताया कि एसपी के मार्गदर्शन में चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत वे अपने मातहतों के तहत हमेशा अवैध शराब एवं गांजा तथा नशीले सिरप दवाईयों तथा अन्य प्रकार के मादक पदार्थ बिक्री करने वालों के विरूद्ध कार्रवाई किये जाने हेतु इन दिनों मुखबीर तंत्र को विकसीत करने में युद्ध स्तर पर जुटे हुए हैं, जिससे की आने वाले विधानसभा चुनाव के दौरान ऐसे तत्व आवाङ्क्षछत गतिविधियों को अंजाम देते हुए शांतिपूर्ण चुनाव प्रक्रिया के दौरान अशांति न पैदा कर सकें।