हसदेव अरण्य वनक्षेत्र मदनपुर में कोल ब्लाक पर जनप्रतिनिधियों ने की आपत्ति
डा.महंत को ज्ञापन सौंपकर वन अधिकार पट्टा दिलाने की मांग
कोरबा 03 जुलाई। केंद्र सरकार ने छत्तीसगढ़ के हसदेव अरण्य वन क्षेत्र में मदनपुर साउथ कोल ब्लाक के लिए भूमि अधिग्रहण की प्रकिया शुरू कर दी है। इसके शुरू होते ही खनन प्रभावित ग्रामों के जनपद सदस्य एवं सरपंचों ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, विधानसभा अध्यक्ष डा.चरणदास महंत एवं संबंधित मंत्रियों को पत्र भेजकर अपनी कड़ी आपत्ति दर्ज कराई थी। ग्रामीणों की मांग है कि न केवल इस अधिसूचना को रद्द की जाए, बल्कि संपूर्ण हसदेव अरण्य क्षेत्र को बचाने प्रस्तावित ग्राम परसा, मदनपुर साउथ, पतुरिया गिदमुड़ी व केते एक्सटेंशन कोल ब्लॉक जिन्हें राज्य सरकारों की कंपनियों को आवंटित किया गया हैं उन्हें निरस्त किया जाए।
कटघोरा प्रवास पर पहुंचे विधानसभा अध्यक्ष डा. चरणदास महंत से मदनपुर क्षेत्र के कोल ब्लॉक प्रभावित ग्रामों के सरपंचों ने कटघोरा रेस्ट हाउस में मुलाकात की। डा.महंत को ज्ञापन सौपते हुए मांग की है कि मदनपुर क्षेत्र में काल ब्लाक नही खोलने को लेकर को लेकर जो मौखिक आश्वासन दिया है तथा राजनीतिक प्रस्ताव भी विधानसभा में पारित हुआ है। उसके लिखित आश्वासन की मांग की, ताकि क्षेत्र के ग्रामीण निश्चिंत होकर अपना कार्य कर सके। सरपंचों ने बताया कि यह आंदोलन पिछले 500 दिनों से चालू है। मदनपुर क्षेत्र से आये सरपंचों ने विधानसभा अध्यक्ष डा. चरणदास महंत के समक्ष वन अधिकार पट्टे को लेकर कहा कि क्षेत्र में वन अधिकार पट्टे को लेकर लंबे समय से बहुत सारे आवेदन वन विभाग में लंबित है। उन्होंने मांग की है वह अधिकार पट्टे के लंबित मामलों का जल्द निराकरण कर उन्हें वन अधिकार पट्टा दिलाने की मांग की।
विधानसभा अध्यक्ष डा.चरणदास महंत से मुलाकात के दौरान उमेश्वर आर्मी सरपंच पथरियडांड, अमृतलाल के सरपंच गिद्ध मुड़ी, देव साय मरपच्ची सरपंच मदनपुर, धन साय मंझवार सरपंच धजाक, जयसिंह बिंझवार सरपंच सिल्ली, ठंडीलाल सरपंच अरसियां, रमेश मंझवाई सरपंच केंदई, आनंद राम कुसरो सरपंच सालरी ग्राम, मुंशी प्रसाद पोर्ते सदस्य सालरी ग्राम, भुनेश्वर फत्तेपुर, बिपाशा पाल पर्यावरण कार्यकर्ता रायपुर, डा.ऋषिकांत चौधरी शोधार्थी मदनपुर, विजय कुमार कोर्राम सरपंच सालरी ग्राम, जयवर्धन पोर्ते सरपंच घातबर्रा उपस्थित रहे।