दुर्घटना में गई चार युवकों की जान, गैर इरादतन हत्या का अपराध दर्ज

कोरबा 30 जून। पाली-कटघोरा मार्ग में विगत दिनों चार युवकों को भीषण सड़क दुर्घटना में मृतकारित वारदात को अंजाम देने वाले चालक के विरूद्ध पाली थाने की चैतमा चौकी पुलिस ने आज गैर इरादतन हत्या का अपराध भादवि की धारा 304, के तहत दर्ज कर उसकी सरगर्मी से तलाश शुरू कर दी।

जानकारी के अनुसार घटना दिनांक 12 जून की रात्रि पाली.कटघोरा मार्ग में एनएच 130 के निर्माण में नियोजित दिलीप बिल्डकॉन भोपाल की डीबीएल कंपनी की मिक्चर मशीन वाहन क्रमांक सीजी 12 ईडी 0170 के चपेट में आने से कुम्हार मोहल्ला चैतमा पाली निवासी हीतेश केंवट उम्र 17 पिता चंद्रपाल,निर्मल सिंह टेकाम उम्र 16 पिता छतराम टेकाम, अश्वनी कुमार पटेल उम्र 17 पिता रोहित कुमार तथा आकाश कुमार उम्र 17 पिता बाबूलाल की भीषण सड़क हादसे में मौत हो गई। उस दिन दुर्घटना के बाद उपरोक्त वाहन चालक वाहन को घटना स्थल पर छोड़कर भाग निकला था। बताया जाता है कि इस मामले में मर्ग जांच एवं प्रकरण के संबंध में प्रार्थी चंद्रशेखर केंवट निवासी कुम्हार मोहल्ला चैतमा थाना पाली रिपोर्ट पर आज चैतमा चौकी प्रभारी सुरेश जोगी ने अपराध क्रमांक 216/23 धारा 304 , भादवि के तहत गैर इरादतन हत्या का अपराध दर्ज कर फरार चालक की सरगर्मी से तलाश शुरू कर दी है। चौकी प्रभारी श्री जोगी ने बताया कि दुर्घटना में प्रयुक्त वाहन को जप्त कर लिया है। वहीं चालक को पकडऩे के लिए मुखबीरों को उनके द्वारा लगाया गया है।

Spread the word