धरमजयगढ़ से 38 हाथी फिर पहुंचे कुदमुरा रेंज में

कोरबा 27 जून। धरमजयगढ़ वन मंडल से 38 हाथी फिर वन मंडल कोरबा के कुदमुरा रेंज में पहुंच गए हैं। सोमवार को बरपाली पंचायत के सरनीडेरा गांव के पास पहुंचते ही सायरन बजने लगा। आस-पास के गांवों में लोगों को अलर्ट कर दिया है। हाथियों के आगे बढऩे की संभावना को देखते हुए वन अमले को निगरानी करने कहा गया है। हाथियों का झुंड 15 दिन पहले वापस धरमजयगढ़ की ओर लौट गया था।

इससे ग्रामीणों और वन अमले ने राहत की सांस ली थी, लेकिन रविवार की रात 38 हाथी मांड नदी पार कर कुदमुरा रेंज पहुंच गए। ग्रामीणों ने बताया कि अब गांव-गांव में सायरन लगने से हाथियों के आने की सूचना तो मिल जाती है। उसके बाद भी डर बना हुआ है। अभी खेती का समय होने की वजह से जंगल की ओर जाना मजबूरी है। दूसरी ओर वन विभाग में ग्रामीणों को जब तक हाथी जंगल में हैं। जंगल की ओर नहीं जाने की हिदायत दी है। कटघोरा वन मंडल के पसान और केंदई रेंज में पहले से ही हाथियों का झुंड घूम रहा है।

Spread the word