एनएच के क्षेत्र में तोडफ़ोड़ की घोषणा, प्रभावितों ने खोला मोर्चा

कोरबा 22 जून। कोरबा-चांपा एनएच पर बरपाली इलाके में प्रभावितों ने एलान किया है कि अगर मानसून सीजन में उनके यहां तोडफ़ोड़ की कार्रवाई की गई तो इसका मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा और इस तरह की हरकत करने वालों को खदेड़ दिया जाएगा।

अपनी मांगों को लेकर क्षेत्र के लोग बुधवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे। लोगों ने जिला प्रशासन को बताया है कि कोरबा से सारागांव तक राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 149 बी का चौड़ीकरण किया जा रहा है। इसके लिए कंपनी सड़क किनारे स्थित जमीन पर तोडफ़ोड़ कर रही है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन को बताया है कि राष्ट्रीय राजमार्ग के लिए स्थानीय लोगों की जितनी जमीन का अधिग्रहण किया गया, उससे अधिक भाग पर ठेका कंपनी काम कर रही है। कंपनी ने बरपाली में तोडफ़ोड़ के लिए गाड़ी में मुनादी करना शुरू किया है। इसमें लोगों को बताया जा रहा है कि 24 जून को बरपाली में संबंधित मकानों की तोडफ़ोड़ की जाएगी। इस मुनादी से स्थानीय लोग नाराज हैं। उन्होंने बताया है कि 15 जून के बाद बारिश शुरू होती है। इस स्थिति में तोडफ़ोड़ किया जाता है तो लोगों को परेशानी होगी। लोगों ने चेतावनी दी है कि तोडफ़ोड़ की कार्रवाई जबरदस्ती किए जाने पर आंदोलन किया जाएगा। लोगों ने भूमि अर्जन से संबंधित सभी प्रकरणों का हल होने तक कार्रवाई रोकने की मांग की है। साथ ही सड़क के लिए जितनी जमीन का अधिग्रहण किया गया हैए उसे चिन्हित करने की मांग की है ताकि ठेका कंपनी निर्धारित दायरे से आगे बढ़कर तोडफ़ोड़ नहीं कर सके। मांगो के समर्थन में जनपद सदस्य राजू खत्री, चन्द्रभूषण महतो, प्रवीण उपाध्याय, उमेश अग्रवाल, विकास निर्मलकर, अजय अग्रवाल, संजीव शर्मा, प्रेम राठौर कलेक्टेट पहुंचे थे।

Spread the word