लो वोल्टेज की समस्या, महिलाओं ने घेरा मेंटेनेंस कार्यालय

कोरबा 15 जून। कोयलाचंल दीपका के प्रगतिनगर कालोनी में गर्मी से जूझ रहे लोगों की समस्या लो वोल्टेज ने बढ़ा दी है। इसके चक्कर में लोग दिन के साथ रात में परेशान है। महिलाओं ने इस मसले को लेकर आज इलेक्ट्रिक मेंटेनेंस कार्यालय का घेराव कर दिया। उन्होंने यहां पर नारेबाजी भी की।

पिछले कुछ दिनों से इस इलाके में बिजली आपूर्ति की व्यवस्था सही नहीं चल रही है। इससे क्षेत्र के लोग दिक्कतों में थे। हाल में ही समस्या का विस्तार हो गया है। लोगों ने बताया कि यहां लो वोल्टेज के कारण बिजली से चलने वाले उपकरण निष्क्रिय साबित हो रहे हैं। दूसरे संसाधनों को लोगों ने अलग कर दिया है। लेकिन परेशानी यह है कि पंखे कुलर और ऐसी नहीं चल रहे हैं। ऐसे में गर्मी को बर्दास्त करना मुश्किल हो रहा है। प्रगतिनगर की महिलाएं इस विषय को लेकर आज मुखर हो गई और कार्यालय का घेराव किया। उन्होंने एसईसीएल के रवैय्ये पर नाराजगी जाहिर की, इस दौरान ज्ञापन सौंपा गया। कार्यालय प्रबंधन ने बताया कि क्षेत्र की आपूर्ति के लिए जो विद्युत ट्रांसफार्मर लगाया गया है उसे बदलने की जरूरत है। इस बारे में संबंधित अधिकारियों को अवगत कराया गया है।

Spread the word