*विकास खण्ड स्तरीय विज्ञान मेला तुमान का हुआ समापन* *जनपद पंचायत पोंडी उपरोड़ा उपाध्यक्ष सर्वजीत सिंह हुए समापन समारोह में शामिल*

कोरबा-पोंडी उपरोड़ा /शारदा पाल की रिपोर्ट

_पोंडी उपरोड़ा विकासखंड स्तरीय विज्ञान मेले का आज समापन किया गया। इस विज्ञान मेले में विकासखंड के 5 विद्यालय के छात्र छात्राओं ने हिस्सा लिया। जिसमें मुख्य रूप पानी समस्या एवं पर्यावरण समस्या को लेकर मॉडल बना कर प्रदर्शित किया गया। समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पोंडी जनपद पंचायत उपाध्यक्ष सर्वजीत सिंह विशेष रूप से शामिल हुए। इस अवसर जड़गा, तुमान, पोंडी, सिंघिया, एवं कस्तूरबा गांधी छात्रावास के छात्र छात्राओं ने हिस्सा लिया। जिसमें प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार से बच्चों को पुरस्कृत किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के साथ साथ श्री एस. एस. कुशवाहा प्रिंसिपल तुमान, श्री बी. पी.कश्यप जी बी आर सी पोंडी उपरोड़ा एवं श्री के पी जायसवाल का इस विज्ञान मेले में विशेष योगदान रहा एव समस्त शिक्षक गण व छात्र छात्रायें उपस्थित रहे।_

Spread the word