आरबीआई ने 2000 रुपये का नोट वापस लेने का फैसला लिया

23 मई से 30 सितम्बर 2023 तक बैंक में होंगे जमा

नईदिल्ली 19 मई। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) 2000 रुपये के नोट को वापस लेने फैसला लिया है। हालांकि ये नोट वैध मुद्रा बना रहेगा।

दूसरी ओर भारतीय रिजर्व बैंक ने बैंकों को सलाह दी है कि वे तत्काल प्रभाव से 2000 रुपये के बैंक नोट जारी करना बंद कर दें।

इस सम्बंध में भारतीय रिजर्व बैंक ने कहा है कि 2000 रुपये के नोट प्रचलन में रहते हुए 23 मई 2023 से 30 सितंबर 2023 के बीच बैंक में जमा किये जा सकेंगे। लेकिन एक दिन में एक व्यक्ति सिर्फ 20 हजार रुपये ही बैंक में जमा कर सकेगा।

आपको बता दें कि साल 2016 में नोटबंदी के बाद 2000 हजार रुपये का नोट प्रचलन में लाया गया था। नोटबंदी में 500 और 1000 रुपये का नोट बंद कर दिया गया था।

भारतीय रिजर्व बैंक के इस निर्णय को मोदी सरकार की ब्लैक मनी यानी कला धन पर एक और स्ट्राइक माना जा रहा है। इसके अलावे बीते सात वर्षों में बाजार में खपाये गए 2000 रुपयों के नकली नोटों को प्रचलन से बाहर करने के प्रयास के रूप में देखा जा रहा है।

Spread the word