कोठार में घुसकर तेंदुए ने किया बैल का शिकार
कोरबा 14 मई। जिले के पसान वन परिक्षेत्र के लैंगी गांव में एक ग्रामीण के कोठार में घुसकर बैल का शिकार कर लिया। जिससे उसकी मौत हो गई। वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर जरूरी कार्रवाई में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार घटना बीती रात घटित हुई। बताया जाता है कि मनोज सिंह पिता राम सिंह गोंड़ नामक ग्रामीण अपने बैल को कोठार में रखा था तभी जंगल से निकलकर एक खतरनाक जंगली जानवर तेंदुआ वहां पहुंच गया और बैल पर हमला कर दिया। जिससे उसकी मौत हो गई। मवेशी मालिक को घटना की जानकारी रात में ही हो गई थी जब वह बैल की आवाज सुनकर कोठार गया तो वहां बैल मृत पड़ा था तथा पास में ही तेंदुआ बैठा हुआ था। उसने इसकी जानकारी अन्य ग्रामीणों को देते हुए वन विभाग को सूचित किया, जिस पर वन विभाग का अमला मौके पर पहुंचकर मृत मवेशी का पोस्टमार्टम कराने के साथ ही औपचारिक कार्यवाही की। तेंदुए द्वारा कोठार में घुसकर मवेशी का शिकार किये जाने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।