मारवाड़ी युवा मंच ने पशुओं को पानी पीने के लिए उपलब्ध कराये कोटना
कोरबा 12 मई। तापमान का पारा लगातार बढ़ रहा है । ऐसे में मनुष्य से लेकर मवेशियों के सामने परेशानी है। मवेशी अपनी समस्या साझा नही कर सकते, इसलिए मारवाड़ी युवा मंच दर्री जमनीपाली जैलगांव के द्वारा पीने की पानी की व्यवस्था की गई है। 18 नग कोटना का वितरण कर जगह जगह पर रखा गया। इन कोटना को लोगों के दुकानों एवं घरों के सामने लगाया गया है जिससे बेजुबान पशुओं को पानी पीने के लिए उपलब्ध हो सके।
इस कार्य में प्रांतीय संयुक्त मंत्री सुमित अग्रवाल, सचिव सैम्पी अग्रवाल, कोषाध्यक्ष अमित अग्रवाल सह कोषाध्यक्ष सौरभ अग्रवाल, सदस्य अक्षत अग्रवाल ने सहयोग प्रदान किया। जमनीपाली यूनिट के अध्यक्ष राकेश अग्रवाल ने बताया कि और भी स्थानों पर इस प्रकार की कोशिश समाज द्वारा की जाएगी। इसके लिए संगठन ने और भी लोगों को जोड़ा है। इससे पहले भी कई विषय को लेकर यह संगठन अपने काम करता रहा है और यह बताने की कोशिश की गई है कि सबसे पहले हमारे लिए सामाजिक सरोकार ही हैं।