भारतीय डाक विभाग बना करोड़ों कारोबारियों का लॉजिस्टिक्स पार्टनर

कमल दुबे द्वारा

नईदिल्ली 12 मई। भारतीय डाक ने हाल ही में कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (सीएआईटी) और तृप्ता टेक्नोलॉजीज के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए। यह समझौता ज्ञापन ‘भारत ई-मार्ट’ नामक एक पोर्टल के संचालन की सुविधा प्रदान करता है।

इस अवसर पर संचार राज्य मंत्री देवुसिंह चौहान ने कहा कि सीएआईटी और भारत ई-मार्ट के साथ समझौता ज्ञापन (एमओयू) देश के छोटे व्यापारियों को जरूरी लॉजिस्टिक्स सहायता प्रदान करेगा, जो उनके व्यवसायों व रोजगार के अवसरों को भी बढ़ाएगा।

क्या है ‘Bharat eMart’ और कब हुई इसकी घोषणा ?

मार्केटप्लेस ‘Bharat eMart’ की घोषणा पहली बार मई 2020 में CAIT द्वारा की गई थी। इसे ई-कॉमर्स दिग्गजों फ्लिपकार्ट, अमेजन और अन्य के साथ प्रतिस्पर्धा करने के लिए लाया गया है। अभी तक इस पोर्टल के साथ तकरीबन 10 मिलियन विक्रेता जुड़ भी चुके हैं। व्यापारी  ‘Bharat eMart’ पर अपनी ई-शॉप स्थापित कर सकते हैं। भारतीय डाक विभाग यहां डिलिवरी सेवाओं के लिए अपनी जिम्मेदारी संभालेगा, यानी ‘Bharat eMart’ पर व्यापारी को ऑर्डर प्राप्त होगा जिसे उसके स्थान पर ग्राहक तक पहुंचाने का कार्य करेगा।

Spread the word