सामाजिक सरोकार: अभाविप नेपक्षियों के लिए सकोरे रखें

कोरबा 09 मई। भीषण गर्मी के दौर में सभी का हाल बेहाल है। मनुष्य को राहत देने के लिए कई प्रकार से कोशिश हो रही है लेकिन पक्षी खुद होकर अपनी समस्या किसी से साझा नहीं कर सकते। इसलिए इस मौसम में उन्हें दाना पानी मुहैया कराने के लिए लोग सामाजिक सरोकार दिखा रहे हैं। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने अपने एक अभियान के अंतर्गत कोरबा जिले और विभाग में पक्षियों को पानी देने कई जगह सकोरे लगाए।

गर्मी में बेजुबान पक्षी पानी के लिए इधर उधर भटकते रहते है इसलिए हर किसी को इसका ध्यान रखना जरूरी हो गया है। कहा जा रहा है कि पक्षियों के लिए घरों की छतों में पानी रखा जाए। एबीवीपी छात्र हिट के अलावा विभिन्न प्रकल्पों के माध्यम से अलगण्अलग समाज सेवा के कार्य भी करती है । आगामी दिनों में विद्यार्थी परिषद् द्वारा सकोरा अभियान चलाया जाएगा। एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने सभी लोगो से निवेदन किया, कि इस भीषण गर्मी में कम से कम हर व्यक्ति को एक सकोरा अपनी अपनी छतो पर रखिए तथा पक्षियों के लिए दाना पानी भी रखिए ताकि बेजुबान पक्षियों को भी इसका लाभ मिल सके और समाज मे जो युवा वर्ग है वो इससे प्रेरणा लेकर सामाजिक कार्यों में अपनी भागीदारी निभाएं । विद्यार्थी परिषद् के कार्यकर्ताओं ने यह भी बताया कि विद्यार्थी परिषद ने अपने आयाम एसएफ डी के तहत ये जिम्मेदारी ली है कि वह बेजुबान पक्षियों के लिए सकोरा लगाएगा ओर प्रतिदिन उनमे पानी की व्यवस्था भी देखेंगे। इस तरह के कार्यक्रम विद्यार्थी परिषद समय समय पर करती है। क्योंकि विद्यार्थी परिषद ने केवल समाज के लिए नही,बल्कि समस्त जीव प्रजाति के विषय मे भी सोचती है। इस दौरान विभाग संयोजक मोंटी पटेल, जिला संगठन मंत्री शिवशंकर प्रजापति, जिला संयोजक सनी यादव, नगर मंत्री अभिषेक तिवारी, नगर सह मंत्री ललित भवानी,नगर कार्यालय मंत्री राहुल महंत, राजमोहन सिंह,आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Spread the word