वार्ता नहीं होने पर भू-विस्थापित छह को बंद करेंगे कुसमुंडा खदान

कोरबा 26 अप्रैल। रोजगार, बसाहट समेत अन्य मांगों को लेकर भू-विस्थापितों द्वारा चरणबद्ध आंदोलन किया जा रहा है। प्रबंधन के आश्वासन पर आंदोलन स्थगित किया गया, पर वार्ता की समयावधि बढ़ाए दी गई। इस पर भू-विस्थापितों ने प्रबंधन को ज्ञापन सौंप कर कहा है कि तीन मई को बैठक नहीं होती है, तो छह मई से खदान बंद आंदोलन किया जाएगा।

साउथ इस्टर्न कोलफिल्डस लिमिटेड एसईसीएल की गेवरा दीपका व कुसमुंडा खदान के प्रभावितों द्वारा विभिन्ना मांग को लेकर ऊर्जाधानी भू-विस्थापित कल्याण समिति के साथ आंदोलन किया जा रहा है। कुसमुंडा खदान बंद कराते, इसके पहले ही प्रबंधन ने सोमवार को वार्ता करने का आश्वासन दिया था, पर कतिपय कारणों से बैठक स्थगित कर दी गई। अब तीन मई को बैठक करने का आश्वासन दिया गया है। इस पर भू-विस्थापितों ने ऊर्जाधानी भू-विस्थापित कल्याण समिति के साथ सोमवार को कुसमुंडा प्रबंधन को ज्ञापन सौंपा। इसमें कहा गया है कि भू- विस्थापितों के समस्याओं के समाधान के लिए कलेक्टर, सीएमडी समेत अन्य अधिकारियों के साथ बैठक निर्धारित नहीं किया जाता है तो छह मई को कुसमुंडा खदान बंद करने के बाध्य होना पड़ेगा। भू-विस्थापितों की समस्याओं को निराकरण करने के प्रति गंभीरता नहीं दिखा रहा है। इससे भू-विस्थापितों की समस्याएं निराकरण नहीं हो पा रही है। उन्होंने कहा कि छह मई के बाद सभी खदानों में आंदोलन यथावत जारी रखा जाएगा।

Spread the word