देश में आज @ कमल दुबे
*शनिवार, वैशाख, शुक्ल पक्ष, द्वितीया/ तृतीया, वि. सं. २०८० तद्नुसार बाईस अप्रैल सन दो हजार तेईस*
*देश में आज – कमल दुबे*
• भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से दोपहर 2:19 बजे करेगा सिंगापुर के TeLEOS-2 उपग्रह का प्रक्षेपण
• केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन शाम 5 बजे मरीन ड्राइव, कोच्चि में सहकारी आंदोलन और सहकारी समितियों पर नौ दिवसीय प्रदर्शनी का करेंगे उद्घाटन
• कांग्रेस नेता राहुल गांधी मध्य दिल्ली के 12 तुगलक लेन में अपना सरकारी बंगला खाली करेंगे, लोकसभा हाउसिंग पैनल ने 52 वर्षीय राहुल गांधी को घर खाली करने के लिए 23 अप्रैल की समय सीमा की है निर्धारित
• चार धाम यात्रा अक्षय तृतीया के शुभ दिन से होगी शुरू, हालांकि केदारनाथ मंदिर के कपाट भक्तों के लिए 25 अप्रैल, 2023 को खुलेंगे
• यमुनोत्री धाम, जो चार धाम यात्रा का हिस्सा है, के कपाट दोपहर 12:35 बजे खुलेंगे
• कार्तिक फाइन आर्ट्स सभा के लोकप्रिय कोडाई नाटक विझा का 32वां संस्करण नारद गण सभा मुख्य हॉल, अलवरपेट, चेन्नई में होगा शुरू
• नागालैंड फिजिक एलायंस/एनपीसी नागालैंड होली क्रॉस ऑडिटोरियम, दीमापुर में दूसरी नेशनल फिजिक कमेटी (एनपीसी) नागालैंड बॉडी बिल्डिंग एंड फिटनेस चैंपियनशिप की करेगा मेजबानी
• सिलीगुड़ी नगर निगम (एसएमसी) सिलीगुड़ी के दिनबंधु मंच में अंडर-19 महिला क्रिकेट विश्व कप विजेता टीम का हिस्सा रही महिला क्रिकेटर ऋचा घोष का नागरिक अभिनंदन करेगा
• पूरे भारत में मनाई जाएगी अक्षय तृतीया
• पूरे भारत में मनाई जाएगी ईद-उल-फितर
• विश्व पृथ्वी दिवस.
देश में आज @ कमल दुबे, सम्पर्क- 094252 20729