कोरबा में शुक्रवार को 15 कोरोना प्रभावितों की हुई पहचान
कोरबा 21 अप्रेल। छत्तीसगढ़ के कोरबा में आज शुक्रवार को कोरोना के 15 प्रकरणों की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही जिले में कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 96 हो गई है।
छत्तीसगढ़ शासन स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग राज्य कन्ट्रोल एन्ड कमांड सेंटर ने कोरोना बुलेटिन जारी किया है, जिसमें छत्तीसगढ़ में आज 5344 सैम्पलों की जांच हुई है, जिनमें 518 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। 21अप्रैल 2023 की स्थिति में प्रदेश की पॉजिटिविटी दर 9.69 प्रतिशत है.
जानकारी के अनुसार प्रदेश में आज कोरोना संक्रमित 3 व्यक्ति की मृत्यु हुई है। प्रदेश में 27 जिला से कोरोना संक्रमित पाए गए। शेष जिलों में कोरोना का कोई नया मामला नहीं आया है। प्रदेश में आज 21 अप्रैल को 27 जिला में 518 मरीज पाए गए हैं। रायपुर में सबसे अधिक 65 मरीज मिले हैं। इसके अलावा बलौदाबाजार में 49, दुर्ग में 37, सरगुजा में 34, राजनांदगांव में 33, बिलासपुर में 29, महासमुंद में 28, कोरिया में 27, कांकेर में 26, बेमेतरा में 26 और दंतेवाड़ा में 22 मरीज मिले. वहीं अन्य जिलों में 20 से कम मामले दर्ज किए गए हैं, जिनमें कोरबा में 15 संक्रमित शामिल हैं। देखें पूरी सूची-