भाजपा कोरबा और कटघोरा विधानसभा क्षेत्र की बैठक हुई

पूर्व नेता प्रतिपक्ष व बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक रहे मुख्य  अतिथि

कोरबा 20 अप्रेल। आज कोरबा एवं कटघोरा विधानसभा स्तरीय की बैठक पूर्व नेता प्रतिपक्ष व बिल्हा विधानसभा के विधायक धरम लाल कौशिक के मुख्य आतिथ्य में आहूत की गई। इस अवसर पर जिलाअध्यक्ष डॉ राजीव सिंह, संगठन के सह प्रभारी गोपाल साहू विधानसभा प्रभारी दिनेश सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष जोगेश लाम्बा, जिला कोषाध्यक्ष गोपाल मोदी, अशोक चौलानी, पवन गर्ग मनोज शर्मा, नरेंद्र देवांगन पार्षद नगर निगम कोरबा राजेन्द्र राजपूत, जिला मंत्री चुलेश्वर राठौर, सन्तोष देवांगन जिला महामंत्री टिकेश्वर राठिया जिला महामंत्री, श्यामलाल मरावी, अजय दुबे मंच पर उपस्थित रहे।

सर्वप्रथम सभी मंचस्थ अतिथियों ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की पूजा अर्चना की गई। इसके बाद मंचस्थ अतिथियों के द्वारा उज्जवला योजना, आवास योजना व शौचालय योजना से लाभान्वित महिलाओं को शाल श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया गया।

*इसके पश्चात जिलाध्यक्ष डॉ राजीव सिंह ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि आज हमारे यशश्वी विधायक के द्वारा निश्चित रूप से सभी कार्यकर्ताओं से पार्टी के द्वारा जो जवाबदेही उन्हें दी गई है उन सभी की जानकारी ली जाएगी एव आगामी गतिविधियों के बारे में जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी।*

*ततपश्चात कार्यक्रम के अतिथि बिल्हा विधायक धरम लाल कौशिक ने बताया कि जिस प्रकार से आगे विधानसभा चुनाव आने वाला है उसमे हम सभी को मिलकर कार्य करना है व केंद्र की जो योजना चल रही है उसे घर घर जाकर बताना है कि यह जो योजना चल रही है इसे केंद्र की भारतीय जनतापार्टी के द्वारा चलाई जा रही है व केंद्र की धोखेबाज काँग्रेस सरकार के द्वारा जिस प्रकार से गंगाजल को हाँथ में लेकर झूठे कसम खाई थी किसी भी कार्य मे खरा नही उतरी है ऐसे धोखेबाज सरकार को उखाड़ कर फेंकना है ततपश्चात सभी सदस्यों को दी गई जवाबदेही को क्रमवार जानकारी हासिल की।*

इस अवसर पर कोरबा विधानसभा की बैठक में प्रमुख रूप से जिला उपाध्यक्ष डॉ आलोक सिंह, जिला मंत्री संदीप सहगल, जिला मीडिया प्रभारी मनोज मिश्रा, सह प्रभारी पवन सिन्हा, आईटी सेल संयोजक नवदीप नंदा, सोशल मीडिया संयोजक अजय चंद्रा, कोरबा मंडल अध्यक्ष परविंदर सिंह, बालकों मंडल अध्यक्ष शिवबालक सिंह तोमर सहित सभी पांचों मण्डल के कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।

वही कटघोरा की बैठक में हरीश थरवानी मण्डल अध्यक्ष हरदीबाजार, धन्नू दुबे मण्डल अध्यक्ष कटघोरा, सूर्य प्रताप मण्डल अध्यक्ष दीपका, लक्ष्मी कैवर्त मण्डल अध्यक्ष बांकी मोगरा, विनोद यादव मण्डल अध्यक्ष भिलाई बाजार, बुधवारा देवांगन, ज्योति पांडेय, लक्की नंदा आई टी सेल संयोजक, अजय धनोंदिया कोषाध्यक्ष कटघोरा मण्डल, राजेन्द्र टण्डन महामंत्री, संजय शर्मा, बजरंग पटेल उपाध्यक्ष नगर पालिका, बैसाखू यादव, पंकज ध्रुवा, समजीत सिंह, कमला बरेठ, बृजेश यादव, रोहित जायसवाल, सतपाल रजक, हनुमान पांडेय, अनुराग दुहलानी, हरबंश पनेसर सहित सभी पांचों मण्डल के कार्यकर्तागण उपस्थित रहे कार्यक्रम का सफल संचालन जिला महामंत्री सन्तोष देवांगन के द्वारा किया गया।

Spread the word