बंग समाज ने उल्लास से मनाया बांग्ला नव वर्ष
कोरबा 17 अपै्रल। कोरबा शहर के निहारिका क्षेत्र में स्थित राजेन्द्र प्रसाद नगर फेस-2 स्थित दुर्गा पंडाल में नगर के बंग समाज द्वारा हर्षोल्लास के साथ बांग्ला नव वर्ष मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्जवलित कर बांग्ला रीति रिवाज के अनुसार शंख ध्वनि व उल्लू ध्वनि से की गई। डीएवी स्कूल कोरबा की शिक्षिका काकोली डे बाला ने मंच संचालन किया। कार्यक्रम में एक से बढ़कर एक बच्चो और युवाओ ने अपनी प्रस्तुति से दर्शकों का मनोरंजन किया।
मंचीय कार्यक्रम में 30 से अधिक लोगो ने बांग्ला भाषा में अपनी प्रस्तुति दी, जिसमें कविता पाठ, रविंद्र संगीत, नज़रुल गीति, श्यामा संगीत एवं नृत्य के साथ इंस्ट्रूमेंट प्ले का भी प्रदर्शन किया। कार्यक्रम की अंतिम प्रस्तुति प्रख्यात तबला वादक डॉ.कुणाल दास गुप्ता के तबले की थाप और प्रसिद्ध संगीतज्ञ सुधीन दास के मधुर स्वर ने समां बांधा। बांग्ला नववर्ष के सांस्कृतिक कार्यक्रम की रूपरेखा संगीतज्ञ सुधीन दास एवं मनीषा दास ने तैयार की।