हनुमान जन्मोत्सव पर श्रीराम व हनुमान की आरती कर भक्तों ने की सुख-समृद्धि की प्रार्थना

कोरबा 07 अप्रैल। कोरबा शहर के पंपहाउस क्षेत्र में हनुमान जन्मोत्सव पर वीरता बाल महोत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम पंपहाउस के वार्ड क्र.14 पानी टंकी के पास दोपहर 2 बजे से प्रारंभ हुआ जो रात्रि 8.30 बजे तक जारी रहा। वीरता बाल महोत्सव में विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं थी जिसमें रंगोली, गायन, डांस, पेंटिंग, मटकी फोड़, कुर्सी दौड़, भाषण प्रतियोगिता व रस्साकस्सी शामिल थे। इन सभी प्रतियोगिताओं में बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

इस दौरान बच्चों में विशेष उत्साह नजर आया। कार्यक्रम के अंत में विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण किया गया। सीएसईबी चौकी प्रभारी ने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए पुरस्कार बांटे। प्रतियोगिता में शामिल प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान आने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण कर उनका मनोबल बढ़ाया गया। हनुमान जन्मोत्सव पर खास बात यह रही कि इस दौरान मुस्लिम समुदाय के लोगों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। हिन्दू समाज के लोगों के साथ ही मुस्लिम समुदाय के लोगों ने भी शोभा यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं पर फूलों की वर्षा की, वहीं शरबत पिलाकर भक्ति भावना को प्रकट करते हुए हिन्दू-मुस्लिम एकता का भी परिचय दिया।

Spread the word