हर दिन

*गुरुवार, चैत्र, शुक्ल  पक्ष, नवमी, वि. सं. २०८० तद्नुसार तीस मार्च सन दो हजार तेईस*

*देश में आज – कमल दुबे*

*देश भर में आज मनाई जायेगी रामनवमी*

• केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह दो दिवसीय उत्तराखंड दौरे पर, हरिद्वार में सहकारिता विभाग की विभिन्न योजनाओं की करेंगे समीक्षा व उद्घाटन

• केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया उत्तराखंड के दो दिवसीय दौरे पर, मंत्री चमोली जिले के मलारी गांव के ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों के साथ वाइब्रेंट विलेज कार्यक्रम के तहत विभिन्न मुद्दों पर करेंगे चर्चा

• गांधीनगर में भारत की अध्यक्षता में G20 की पहली तीन दिवसीय आपदा जोखिम न्यूनीकरण कार्य समूह (DRR WG) की बैठक होगी शुरू,  केंद्रीय संचार राज्यमंत्री देवसिंह चौहान गांधीनगर में G20 की पहली डीआरआर बैठक का करेंगे उद्घाटन

• गांधीनगर में इस बैठक में G20 सदस्य देशों, आमंत्रित देशों, और विभिन्न अंतर्राष्ट्रीय और क्षेत्रीय संगठनों के 80 से अधिक प्रतिनिधि लेंगे भाग

• भारत की G20 अध्यक्षता के तहत दूसरी G20 शेरपा बैठक, भारत के G20 शेरपा अमिताभ कांत की अध्यक्षता में कुमारकोम, केरल के सुरम्य गांव में होगी चार दिवसीय बैठक

• G20 के सदस्यों, 9 आमंत्रित देशों, और विभिन्न अंतरराष्ट्रीय और क्षेत्रीय संगठनों के 120 से अधिक प्रतिनिधियों का चार दिवसीय जमावड़ा G20 की आर्थिक और विकासात्मक प्राथमिकताओं के साथ-साथ समकालीन वैश्विक चुनौतियों का समाधान करने पर करेगा बहुपक्षीय चर्चा

• ‘सावरकर गौरव यात्रा’ एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना के साथ संयुक्त रूप से 30 मार्च और 6 अप्रैल के बीच की जाएगी आयोजित, यह यात्रा पूरे महाराष्ट्र में सभी 288 विधानसभा क्षेत्रों की को कवर करेगी और “सावरकर के काम को लोगों तक ले जाएगी

• बॉम्बे हाई कोर्ट 2019 में एक पत्रकार के साथ उनके कथित दुर्व्यवहार से संबंधित मामले में निचली अदालत द्वारा जारी प्रक्रिया (सम्मन) को चुनौती देने वाली बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान की याचिका पर सुनाएगा अपना फैसला

• कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी) यूजी 2023 के लिए विस्तारित पंजीकरण विंडो 30 मार्च को होगी बंद

• बेंगलुरु, विश्वविद्यालय के जनन ज्योति ऑडिटोरियम सेमिनार हॉल में सुबह 10:15 बजे से घरेलू हिंसा पर केंद्रित फिल्म महोत्सव की करेगा मेजबानी

• अंतर्राष्ट्रीय शून्य अपशिष्ट दिवस

• राजस्थान स्थापना दिवस या राजस्थान दिवस.

देश में आज @ कमल दुबे, सम्पर्क- 094252 20729

Spread the word