हर दिन

*बुधवार, चैत्र, शुक्ल  पक्ष, अष्टमी, वि. सं. २०८० तद्नुसार उनतीस मार्च सन दो हजार तेईस*

*देश में आज – कमल दुबे*

• केंद्रीय कोयला, खान और संसदीय मामलों के मंत्री प्रह्लाद जोशी की अध्यक्षता में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह कोयला मंत्रालय द्वारा आयोजित समझौते पर हस्ताक्षर समारोह और वाणिज्यिक कोयला खदान नीलामी के 7वें दौर के शुभारंभ के दौरान कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि व रावसाहेब पाटिल दानवे सम्मानित अतिथि के तौर पर होंगे शामिल, सुबह 11:45 बजे द इम्पीरियल नई दिल्ली, जनपथ लेन में होगा कार्यक्रम

• केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल मुंबई में पहली G20 व्यापार और निवेश कार्य समूह (TIWG) की बैठक का उद्घाटन करेंगे, भारत की अध्यक्षता में बैठक के दौरान वैश्विक व्यापार और निवेश से संबंधित प्राथमिकताओं पर चर्चा की जाएगी

• केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्री हरदीप एस. पुरी दोपहर 2:30 बजे नई दिल्ली के स्टीन ऑडिटोटियम में महिलाओं के नेतृत्व वाली स्वच्छता संग्रह: एसएचजी निर्देशिका की कहानियों का करेंगे शुभारंभ

• केंद्रीय महिला एवं बाल विकास और अल्पसंख्यक मामलों की मंत्री स्मृति ईरानी मुंबई में आयोजित होने वाले बिजनेस टुडे मोस्ट पावरफुल वीमेन इन बिजनेस अवार्ड्स के 19वें संस्करण में बतौर मुख्य अतिथि होंगी शामिल

• अंतर्राष्ट्रीय शून्य अपशिष्ट दिवस: स्वच्छोत्सव 2023 पर कचरा मुक्त शहरों  (जीएफसी) की प्रस्तुति के लिए रैली, स्टीन ऑडिटोरियम, इंडिया हैबिटेट सेंटर, नई दिल्ली में सुबह 10 बजे सर्कुलरिटी और जीएफसी, महिलाओं और युवाओं के लिए जीएफसी, बिजनेस और टेक के लिए जीएफसी पर पैनल चर्चा

• रूस-भारत व्यापार मंच, सेंट पीटर्सबर्ग अंतर्राष्ट्रीय आर्थिक मंच के हिस्से के रूप में विकास और विकास के लिए दो दिवसीय रणनीतिक साझेदारी’ का करेगा आयोजन

• भारत की G20 अध्यक्षता के तहत दूसरे कृषि कार्य समूह की बैठक चंडीगढ़ में होगी शुरू

• संग्रहालय के 69 वर्ष पूरे होने का जश्न मनाने के लिए नेशनल गैलरी ऑफ मॉडर्न आर्ट, नई दिल्ली पहली बार “स्प्रिंग फेस्टा” 2023 का करेगा आयोजन, इसका आधिकारिक उद्घाटन 29 मार्च, 1954 को उपराष्ट्रपति डॉ. एस. राधाकृष्णन द्वारा किया गया था

• गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए पणजी में विधानसभा में वार्षिक बजट करेंगे पेश

• एमबीएम कॉलेज, भोपाल में पांच दिवसीय फौजी मेले में भारतीय थल सेना, इन्फैंट्री, वायु सेना और नौसेना के सभी तीनों अंग अपनी शक्ति का करेंगे प्रदर्शन

• पश्चिम बंगाल के भाजपा नेता कोलकाता के श्यामबाजार फाइव-पॉइंट क्रॉसिंग पर करेंगे एक दिन के धरना प्रदर्शन

• केरल, वन विभाग जंगली हाथी को पकड़ने की तैयारी के तहत, चिन्नाक्कनल के पास सीमेंट पालम में चलाएगा एक परीक्षण, स्थानीय लोग इस हाथी को अरीकोम्पन नाम से पुकारते हैं

• पूर्व भारतीय राजनयिक निरुपमा राव द्वारा स्थापित दक्षिण एशियाई सिम्फनी ऑर्केस्ट्रा द्वारा नई दिल्ली में एक संगीत कार्यक्रम किया जाएगा आयोजित.

देश में आज @ कमल दुबे, सम्पर्क- 094252 20729

Spread the word