हर दिन

*शुक्रवार, चैत्र, कृष्ण  पक्ष, दशमी, वि. सं. २०७९ तद्नुसार सत्रह मार्च सन दो हजार तेईस*

*देश में आज – कमल दुबे*

• राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू कोल्लम में माता अमृतानंदमयी मठ का दौरा करेंगी

• राष्ट्रपति मुर्मू तिरुवनंतपुरम में उनके सम्मान में आयोजित होने वाले नागरिक अभिनंदन कार्यक्रम में भाग लेंगी

• राष्ट्रपति ‘रचना के माध्यम से कुदुम्बश्री@25: केरल में महिलाओं की समकालीन कहानियां” और अनुसूचित जनजाति के व्यापक विकास से जुड़ी योजना, ‘उन्नति’ का भी उद्घाटन करेंगी

• केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय काशी (वाराणसी) में दो दिवसीय शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) पर्यटन मंत्रियों की बैठक (टीएमएम) की मेजबानी करेगा जहां सदस्य देशों के पर्यटन मंत्री एक संयुक्त कार्य योजना को अपनाएंगे

• केंद्रीय ग्रामीण विकास और पंचायती राज मंत्री गिरिराज सिंह भूमि संवाद-IV का उद्घाटन करेंगे: भु-आधार (ULPIN) के साथ डिजिटाइजिंग और जियो-रेफरेंसिंग इंडिया पर राष्ट्रीय सम्मेलन हॉल नंबर 5, विज्ञान भवन, नई दिल्ली में सुबह 9:45 बजे होगा

• केंद्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन, श्रम एवं रोजगार मंत्री भूपेंद्र यादव नई दिल्ली में इंडिया हैबिटेट सेंटर (IHC) में दिल्ली साहित्य महोत्सव के तीन दिवसीय 11वें संस्करण का उद्घाटन करेंगे

• केंद्रीय कौशल विकास और उद्यमिता एवं इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी राज्यमंत्री राजीव चंद्रशेखर एसकेएसजेटीआई (SKSJTI) बेंगलुरु के छात्रों के साथ ‘न्यू इंडिया फॉर यंग इंडिया’ सत्र में करेंगे बातचीत

• विशिष्ट इस्पात के लिए पीएलआई योजना के तहत इस्पात और इस्पात कंपनियों के मंत्रालय के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर समारोह, केंद्रीय इस्पात और नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य एम सिंधिया हॉल नंबर 4, विज्ञान भवन, नई दिल्ली में सुबह 11 बजे समारोह की शोभा बढ़ाएंगे

• आधुनिक कला की राष्ट्रीय गैलरी और श्रीलंका के उच्चायोग, नई दिल्ली में जेफ्री बावा ट्रस्ट कोलंबो के सहयोग से, प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे, ‘जेफ्री बावा: इट इज एसेंशियल टू बी देयर’ नेशनल गैलरी ऑफ मॉडर्न आर्ट, जयपुर हाउस, इंडिया गेट, नई दिल्ली में दोपहर 3:15 बजे होगी शुरू

• दो दिवसीय पीएम गति शक्ति क्षेत्रीय कार्यशाला श्रीनगर, जम्मू-कश्मीर में विशेष सचिव, लॉजिस्टिक्स डिवीजन, डीपीआईआईटी की अध्यक्षता में होगी शुरू

• हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुक्खू आम बजट 2022-23 शिमला विधानसभा में करेंगे पेश

• कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई विकास कार्यों का उद्घाटन करने के लिए शिवमोग्गा जिले का दौरा करेंगे

• दिल्ली विधानसभा का बजट सत्र नई दिल्ली में शुरू होगा

• आगामी कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों को चुनने के लिए नई दिल्ली में कांग्रेस केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक होगी

• भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद (आईसीसीआर) अंतरराष्ट्रीय संबंधों पर दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन करेगी, जो अंतरराष्ट्रीय क्षेत्र में शिक्षा पर ध्यान केंद्रित करने के लिए अपनी तरह की पहली पहल है

• लोकतंत्र पर हमलों के खतरों के बारे में लोगों को शिक्षित करने के लिए सीपीएम वारंगल से तेलंगाना में बस यात्रा करेगी शुरू

• एक सप्ताह पहले कोझिकोड के फातिमा अस्पताल में एक डॉक्टर पर हमला करने वाले दोषियों के खिलाफ निष्क्रियता के विरोध में केरल सरकार और राज्य भर के निजी क्षेत्र के डॉक्टर हड़ताल पर जाएंगे

• बिहार संग्रहालय पटना में ‘अहद अनहद: ए फेस्टिवल ऑफ वर्ड्स एंड परफॉर्मेंस’ के दो दिवसीय पहले संस्करण की मेजबानी करेगा

• अखिल भारतीय भास्कर राव नृत्य और संगीत सम्मेलन टैगोर थियेटर, चंडीगढ़ में शुरू होगा

• भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला वनडे (दिन/रात) मैच, वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई में दोपहर 1:30 बजे शुरू होगा खेल.

देश में आज @ कमल दुबे, सम्पर्क- 094252 20729

Spread the word