झूठ का पुलिंदा कांग्रेस सरकार का बजट, युवाओं को बेरोजगारी भत्ता के नाम पर ठगा गया – रौशन सिंह

बिलासपुर 06 मार्च। भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष रौशन सिंह ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार का यह बजट आगामी विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखकर अपने चुनाव की चिंता करते हुए पेश किया गया है। यह बजट पूर्ण रूप से ढोंगी सरकार का ढोंग वाला बजट है। युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देने के नाम पर युवाओं को छला जा रहा है, साढे 4 साल में सरकार को युवाओं को कोई सुध लेने का समय नहीं था जब चुनाव नजदीक है तो युवाओं को झुनझुना पकड़ाया जा रहा है। इस बजट से प्रदेश की जनता को कोई लाभ नहीं मिलने वाला अपनी नाकामी को छुपाने लोक लुभावना बजट पेश किया गया है।

भाजयुमो नेता श्री सिंह ने कहा प्रदेश सरकार के इस बजट में कुछ भी नया नहीं है और हर मोर्चे पर विफलताओं का बोझ ढोती प्रदेश सरकार ने आधे अधूरे मन से जिन कामों को करने की बात कही है उसमें उसके विजन का सर्वथा अभाव नजर आ रहा है। अपने महज साढ़े चार साल के कार्यकाल में करोड़ों रुपए के कर्ज के दलदल में छत्तीसगढ़ को धंसा चुकी प्रदेश सरकार का यह बजट प्रदेश में आय के नए स्रोत तलाशने के बजाय एक बार फिर उधार के अर्थतंत्र की दिशा में प्रदेश को धकेलने वाला साबित होगा।

Spread the word