वृक्षों की कटाई, सागौन के ठूंठ के आधार पर होगी कार्रवाई

कोरबा 04 मार्च। पसान वन परिक्षेत्र में सागौन और साल के वृक्षों की बड़ी मात्रा में कटाई के मामले की पुष्टि होने के बाद वन विभाग ने ठूंठ की गणना कर अगली कार्रवाई की बात कही है। हाल में ही इस बारे में सूचनाएं प्राप्त हुई थी। इसी सिलसिले में विभाग की टीम ने तेलियामार में एक जगह दबिश दी और सागौन लकड़ी जब्त कर ली। जब्त लकड़ी की कीमत हजारों रुपए बताई गई है।

Spread the word