हाथियों के दल ने केशलपुर में ढहाया मकान

कोरबा 04 मार्च। शुक्रवार को बालको वन परिक्षेत्र से आगे बढ़कर कोरबा रेंज की सीमा पर पहुंचने वाला 19 हाथियों का दल बीती रात बालको वन परिक्षेत्र अंतर्गत केशलपुर गांव लौट आया है। हाथियों के दल ने यहां पहुंचते ही उत्पात मचाते हुए एक ग्रामीण के घर को ढहा दिया। वहीं कुछ ग्रामीणों की बाड़ी भी उजाड़ दी। वहां लगे सब्जी के पौधों को बूरी तरह तहस-नहस कर दिया है। हाथियों का उत्पात यहां काफी देर तक चला। जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना रहा। ग्रामीण दहशत के मारे रतजगा करते रहे। जिस घर को हाथियों ने आज निशाना बनाते हुए बुरी तरह ध्वस्त कर दिया वहां तीन दिन पहले भी हाथियों ने पहुंचकर उसे आंशिक नुकसान पहुंचाया था। घर को बुरी तरह तोड़े जाने से ग्रामीण बेघर हो गया है।

हाथियों के केशलपुर पहुंचने व उत्पात मचाये जाने की सूचना पर वन विभाग के अधिकारी व कर्मचारी तत्काल मौके पर पहुंचे और हाथियों को खदेडऩे की कार्रवाई की। वन अमला द्वारा खदेड़े जाने पर हाथियों ने जंगल का रूख किया। वर्तमान में गजदल यहां के जंगल में विश्राम कर रहा है। वन विभाग द्वारा लगातार हाथियों की निगरानी की जा रही है। करतला रेंज में भी एक दर्जन हाथियों की मौजूदगी अभी भी तुर्रा कटरा जंगल में बनी हुई है। यहां पर्याप्त पानी व चारा की व्यवस्था होने के चलते हाथियों ने यहां काफी दिनों से डेरा डाल रखा है। उधर कटघोरा वन मंडल के पसान रेंज में 17 तथा केंदई में 18 हाथी लगातार विचरण रत है। जहां 17 हाथियों का दल सेमरहा.गाड़ागोड़ा पहुंच गया है। वहीं 18 हाथी केंदई के परला क्षेत्र में घुम रहे है। इन हाथियों ने फिलहाल कोई बड़ा नुकसान नहीं पहुंचाया है।

Spread the word