दंपत्ति के सामाजिक बहिष्कार का फरमान: मांग रहे 10 हजार, उरगा पुलिस थाना में की गई शिकायत

कोरबा 03 मार्च। बियार समाज के 5 लोगों ने मिलकर फरसवानी गांव में मनमानी जारी रखी है। अपने हिसाब से एक दंपत्ति का सामाजिक बहिष्कार का फरमान जारी कर दिया है। बेटी का विवाह दूसरी जगह करने का तर्क देते हुए पीडि़त परिवार से 10 हजार रुपए की मांग की जा रही है और उसे लगातार परेशान किया जा रहा है। पीडि़त पक्ष ने उरगा पुलिस थाना में इस बारे में शिकायत दर्ज कराई है।

पीडि़त पक्ष चाहता है कि समाज के कथित ठेकेदारों पर कार्रवाई की जानी चाहिए। एकादशी सिंह और पत्नी कुंती बियार अपने परिजन के साथ उरगा पुलिस थाना पहुंचे और समस्या को लेकर शिकायत दर्ज कराई। कोविड कालखंड में इस परिवार ने एक बेटी का विवाह दूसरे गांव में सम्पन्न कराया। तभी से बियार समाज के 5 लोग अपनी मनमानी कर रहे है। विवाहिता के नाना ने बताया कि विवाह का निर्णय बहुत पहले ले लिया गया था। इसलिए इस मामले में किसी को दखल नही देना चाहिए। पूरे मामले में 5 लोगों के नाम सामने आए हैं जिसकी जानकारी उरगा पुलिस को दी गई है। एकादशी और कुंती बियार ने बताया कि काफी समय से उन्हें परेशान किया जा रहा है और गैरजरूरी ढंग से 10 हजार रुपए की मांग की जा रही है। इसके साथ ही उन्हें गांव में नही रहने देने की धमकी दी जा रही है। पीडि़त पक्ष के द्वारा इस मामले की जानकारी पुलिस को दी गई है और मांग की गई है कि सामाजिक बहिष्कार की आड़ में स्वार्थ सिद्धि करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाए।

Spread the word