हर दिन

*बुधवार, फाल्गुन, शुक्ल, पक्ष, द्वितीया, वि. सं. २०७९ तद्नुसार बाईस फरवरी सन दो हजार तेईस*

*देश में आज – कमल दुबे*

• संस्कृति की पहली G20 वर्किंग ग्रुप (CWG) की बैठक मध्य प्रदेश के खजुराहो में होगी शुरू

• केंद्रीय संस्कृति, पर्यटन और पूर्वोत्तर विकास मंत्री जी.के. रेड्डी मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार और संस्कृति राज्यमंत्री मीनाक्षी लेखी महाराजा छत्रसाल कन्वेंशन सेंटर, खजुराहो, मध्य प्रदेश में ‘रि(ए)ड्रेस: रिटर्न ऑफ ट्रेजरीज’ नामक प्रदर्शनी का करेंगे उद्घाटन

• पहली, G20 वित्त मंत्री और केंद्रीय बैंक के गवर्नरों और दूसरी G20 वित्त और केंद्रीय बैंक के प्रतिनिधियों की बैठकें 22-25 फरवरी 2023 से बेंगलुरु में होंगी शुरू

• केंद्रीय वित्त मंत्रालय, कोविड प्रभावित क्षेत्रों (LGSCAS) के लिए ECLGS और ऋण गारंटी योजना पर प्रगति की समीक्षा करने के लिए बैंकों के प्रमुखों से करेंगे मुलाकात

• कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय (एमसीए) के सचिव मनोज गोविल की अध्यक्षता में डिजिटल प्रतिस्पर्धा कानून समिति की पहली बैठक नई दिल्ली में की जाएगी

• G20 के Y20 इंगेजमेंट ग्रुप के तहत, ‘साझा भविष्य: लोकतंत्र और शासन में युवा’ पर विचार-मंथन सत्र सेमिनार कक्ष, एसआरसीसी, नई दिल्ली में सुबह 11:15 बजे किया जाएगा आयोजित

• सुप्रीम कोर्ट महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे द्वारा दायर याचिका पर सुनवाई करेगा जिसमें एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाले गुट को वास्तविक शिवसेना के रूप में मान्यता देने और पार्टी का नाम और ‘धनुष और तीर’ चुनाव चिन्ह आवंटित करने के भारत के चुनाव आयोग (ईसी) के फैसले को चुनौती दी गई है

• गुलाब चंद कटारिया असम के राज्यपाल के रूप में श्रीमंत शंकरदेव कलाक्षेत्र, गुवाहाटी में लेंगे शपथ

• उत्तर प्रदेश राज्य के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना लखनऊ में विधानसभा में बजट 2023-24 करेंगे पेश

• कांग्रेस नेता राहुल गांधी सुबह 11 बजे के करीब मल्की मैदान में पार्टी उम्मीदवारों के लिए प्रचार करने के लिए शिलॉन्ग जाएंगे

• तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी मेघालय के पश्चिम गारो हिल्स जिले के न्यू भैतबाड़ी के पास नेकीकोना तिलपारा फील्ड में जनसभा को करेंगी संबोधित

• एमसीडी सदन, नई दिल्ली में सुबह 11 बजे होगा दिल्ली मेयर चुनाव

• गुजरात के दो शहर, अहमदाबाद और सूरत 22 फरवरी से “थाईलैंड वीक रोड शो 2023” की मेजबानी करेंगे, जहां थाईलैंड की 40 से अधिक कंपनियां भाग लेंगी, जिनमें खाद्य और आतिथ्य क्षेत्र की कंपनियां भी शामिल होंगी

• झारखंड पर्यटन विकास निगम की पतरातू झील 11 दिनों के लिए पर्यटकों के लिए रहेगी बंद

• विद्यागिरी, धारवाड़ में जेएसएस संस्थान में सात दिवसीय राष्ट्रीय एकता शिविर होगा शुरू

• रूस की संसद में निचले और ऊपरी कक्ष में मॉस्को में बुलाई जाएंगी असाधारण बैठकें

• दो राष्ट्रों के बीच मजबूत संबंधों को आगे बढ़ाने के लिए छह जर्मन संसद सदस्यों का प्रतिनिधिमंडल 22 से 26 फरवरी तक बांग्लादेश की आधिकारिक यात्रा करेगा

• मानवाधिकारों पर यूरोपीय संसद (ईपी) उपसमिति “सर्वोत्तम प्रथाओं और कानून पर चर्चा करने के लिए सीनेट और प्रतिनिधि सभा में सांसदों के साथ मिलने के लिए मनीला, फिलीपींस का दौरा करेगी

• मस्कट अंतर्राष्ट्रीय पुस्तक मेले का 27वां संस्करण आंतरिक मंत्री सैय्यद हमौद फैसल अल बुसैदी के संरक्षण में ओमान सम्मेलन और प्रदर्शनी केंद्र में 11 दिनों तक चलेगा

• 84वीं सीनियर राष्ट्रीय बैडमिंटन चैंपियनशिप शिव छत्रपति खेल परिसर, म्हालुंगे-बालेवाड़ी, पुणे में होगी शुरू

• विश्व चिंतन दिवस.

देश में आज @ कमल दुबे, सम्पर्क- 094252 20729

Spread the word