प्रतिभावान विद्यार्थियों का कृष्णा गुरूजी की स्मृति में सम्मान हुआ
वाय-20 जिला स्तरीय निबंध व पोस्टर प्रतियोगिता के विजेता भी पुरस्कृत किए गए
कोरबा 16 फरवरी। कटघोरा विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक स्व कृष्णालाल जायसवाल गुरूजी की 13वीं पुण्यतिथि के अवसर पर प्रतिभावान विद्यार्थियों एवं निबंध व पोस्टर प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। राष्ट्रीय सेवा योजना के उत्कृष्ट विद्यार्थी भी पुरस्कृत किए गए।
पूर्व विधायक की पुण्यतिथि के अवसर पर स्व.कृष्णालाल जायसवाल शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, कोरबा में आयोजित प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सूर्यनारायण केशरी, कार्यक्रम अध्यक्ष वार्ड पार्षद व एमआईसी सदस्य संतोष राठौर, विशिष्ट अतिथि वार्ड 11 के पार्षद व पीजी कॉलेज जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष दिनेश सोनी, डॉ कुमार पुष्पेश, कोरबा खण्ड शिक्षा अधिकारी संजय अग्रवाल, विद्यालय पालक समिति के सदस्य विनोद सोनकर, राष्ट्रीय सेवा योजना के जिला संगठक प्रो वायके तिवारी, विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती इन्दु अग्रवाल के द्वारा मां सरस्वती, स्वामी विवेकानंद, छत्तीसगढ़ महतारी के छायाचित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर किया गया। इसके पश्चात पूर्व विधायक स्व कृष्णालाल जायसवाल के छायाचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। तत्पश्चात समस्त अतिथियों का स्वागत किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ.केशरी ने विद्यालय में स्कूली शिक्षा के साथ-साथ मानसिक और सामाजिक विकास के लिए भी कार्य किए जाने पर प्राचार्य श्रीमती इंदु अग्रवाल को सराहा। उन्होंने कहा कि जिन विद्यार्थियों को पुरस्कार मिला है वे प्रशंसा के पात्र है और जिन्हें नहीं मिलाए वे मेहनत करें। बिना मेहनत के कुछ भी संभव नहीं। विद्यार्थी जीवन मेहनत, त्याग व समर्पण के साथ पढ़ाई के लिए है। इससे पूर्व कार्यक्रम अध्यक्ष संतोष राठौर ने कहा कि पूर्व विधायक स्व.कृष्णालाल जायसवाल स्वाभिमानी थे। उन्होंने सदैव जनहित के लिए काम किया और मुझे उनका सानिध्य मिला। उन्होंने कोरबा के प्रथम जनपद अध्यक्ष रहते हुए गरीब बच्चों के लिए शिक्षा के क्षेत्र में कार्य किया और विद्यालय की स्थापना की। पार्षद दिनेश सोनी ने कहा कि उनके मार्गदर्शन में रह कर राजनीति के क्षेत्र में आगे बढ़ा और वे मेरे राजनीतिक गुरू थे। जरूरतमंदों की सेवा करना मदद करना कृष्णा गुरूजी का ध्येय थाएकार्यक्रम में राज्यपाल सम्मान व शिक्षा गौरव अलंकरण से पुरस्कृत कोथारी शाउमावि के शिक्षक धरम लहरे, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तुमान के प्राचार्य पुरूषोत्तम पटेल तथा राष्ट्रीय सेवा योजना के विरेन्द्र कुमार बंजारे को विशेष तौर पर सम्मानित किया गया। विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में विशेष तौर पर पंकज उपाध्याय, प्रभात शर्मा, आरके देवांगन, आईपी महतो, एनपी पटेल, एमएल खैलवार, श्री यादव, अरूण लांझी, श्रीमती संगीता तिवारी, उत्तरा कैवर्त, सीमा लाल, रजनी खरे, शशि साहू, शकुंतला चौहान, कुण् मंजू भारत, प्रीति साहू, श्रीमती अंजलि बघेल आदि शिक्षकगण भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन शिक्षिक अंजलि शर्मा व आभार प्रदर्शन प्रभात शर्मा ने किया।
इन प्रतिभाओं को किया गया पुरस्कृत:- कार्यक्रम में स्व.कृष्णालाल जायसवाल शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के मेधावी विद्यार्थियों अंजीता, दीपक बरेठ, मंजू कहरा, राहुल निर्मलकर, पूनम श्रीवास, प्रद्युम्न प्रसाद साहू, गरिमा, अरूण कुमार, तस्मिना अंसारी, मो. अयाज, हेमा चौहान, पुष्पराज साहू, दीक्षा पटेल, राहुल देवांगन, प्रीति श्रीवास, विशंभर जायसवाल को सम्मानित व पुरस्कृत किया गया। साथ ही भारत सरकार युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय नई दिल्ली के निर्देशानुसार राष्ट्रीय सेवा योजना के मार्गदर्शन में वाय.20 के तहत नशा मुक्त भारत युवाओं का स्वप्न विषय पर निबंध लेखन एवं जलवायु परिवर्तन का वैश्विक परिणाम विषय पर पोस्टर प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागी सम्मानित किए गए। इसमें शाउमावि की मुस्कान प्रजापति प्रथम, शाउमावि तुमान करतला के विक्रम प्रताप सिंह द्वितीय तथा शाउमावि कोरबा की किरण यादव पोस्टर प्रतियोगिता में तृतीय स्थान पर रही। इसी तरह नशा मुक्ति संबंधी निबंध प्रतियोगिता में तस्मिया अंसारी, शाउमावि कोरबा प्रथम, अखिलेश कांत शाउमावि कोथारी द्वितीय तथा ऋतिक कंवर शाउमावि चैतमा तृतीय स्थान पर रहे।