भारी बारिश के कारण डिंगापुर नाला उफान पर..जान जोखिम में डाल लोग कर रहे आवागमन..कई परिवार फंसे

कोरबा 21 अगस्त। पिछल दो दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश से नगर निगम के कई इलाके में जल भराव हो गया है।टीपी नगर, महाराणा प्रताप नगर रोड, रविशंकर नगर,निहारिका के आसपास के अलावा श्रमिक बस्तियो में जल भराव से लोग काफी परेशान है।जिले के नदी, नाले भी उफान पर है। नगर निगम क्षेत्र के दादर नाला और वार्ड नम्बर 32 डिंगापुर नाला में तेज बहाव के चलते लोगों की आवाजाही बन्द रही। डिंगापुर नाला के उस पार कई ऐसे परिवार है जो नाले में तेज बहाव के चलते नाला पार नही कर पा रहे है। पिछले 24 घण्टे से लगभग 30 घरों के 150 से अधिक परिवार फंसे है।

वार्ड पार्षद अजय गोड़ ने बताया की 48 घण्टे से हो रही रुक रुक कर बारिश के चलते नाला उफान पर है। लोग नाला पार नहीं पा रहे हैं जरूरी काम आने पर जाना जोखिम में डाल कर एक दुसरे का हाथ पकड़ कर पार कर रहे है कभी भी बड़ी दुर्घटना घट सकती है।

नाले में अधिक उफान होने के चलते लोग मजदूरी करने नही जा पा रहे है घर पर राशन, सब्जी भी नही नही है ऐसे में उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।देर रात से बिजली खम्भे का तार टूटने के कारण लाइट बन्द है घर पर सांप बिछु निकल रहे है।

Spread the word