कुल्हाड़ी से हमला कर पत्नी की हत्या, अन्य दोषियों पर कार्रवाई की मांग

कोरबा 5 फरवरी। सिविल लाइन पुलिस थाना के अंतर्गत सीएसईबी चौकी क्षेत्र की कोहडिय़ा नर्सरी पारा में मंजीता श्रीवास की हत्या का मामला अब तूल पकड़ रहा है। पति के द्वारा कुल्हाड़ी से हमला करने के साथ पत्नी को मौत के घाट उतार दिया गया था । मायके पक्ष ने ससुराल पक्ष के अन्य लोगों के खिलाफ भी पुलिसिया कार्रवाई करने की मांग की है।

परिजनों का कहना है कि इस मामले में मृतका के सास,ससुर,देवर,ननद व अन्य परिजन भी मंजीता को प्रताडि़त करते थे । इसलिए उनके खिलाफ भी कर्रवाई होनी चाहिये। वर्ष 2022 में 24 दिसंबर को सीएसईबी चौकी अंतर्गत कोहडिय़ा नर्सरी पारा में यह घटना हुई थी। इस इलाके में रहने वाली महिला मंजीता श्रीवास की हत्या उसके पति ने कर दी थी । पत्नी के सिर पर कुल्हाड़ी से हमला करने से वह मौके पर गिर पड़ी और अत्याधिक रक्त स्राव के बाद उसकी मौत हो गई।

इस बारे में जानकारी मिलने पर सीएसईबी चौकी पुलिस के द्वारा आईपीसी की धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया और आरोपी पति को गिरफ्तार कर जिला जेल भेज दिया गया। पुलिस की इस कार्रवाई से मायका पक्ष संतुष्ट नहीं है। कोरबा जिले में पुलिस अधीक्षक के रूप में उदय किरण की पदस्थापना के बाद वृतिका मंजिता श्रीवास के परिजन मुखर हो गए है। उन्होंने एसपी से शिकायत कर आरोपी के सासएससुरएभाईएबहनएभांजीएजीजा के खिलाफ भी कार्रवाई करने की मांग की हैं। उनका कहना है कि ये सभी उनकी पुत्री को शारीरिक और मानसिक रुप से प्रताडि़त किया करते थे। कई अवसरों पर इस बारे में पूरी जानकारी उनकी पुत्री फोन पर उन्हें हमेशा देती रहती थी। परिजन चाहते हैएकि आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा मिले ताकी भविष्य में किसी दूसरी महिला के साथ ऐसा न हो सके।

Spread the word