अधीक्षक ने युवती को बुलाया तो कमरे में दोनों को रखा बंद

कोरबा 24 जनवरी। पोड़ी-उपरोड़ा ब्लॉक के लैंगी स्थित आदिवासी बालक छात्रावास के प्रभारी अधीक्षक प्रदीप कुमार टोप्पो छात्रावास में ही अय्याशी करते थे। इस संबंध में वहां के छात्रों ने पहले भी शिकायत की। किंतु जब कोई कार्रवाई नहीं हुई तब छात्र उन पर खुद ही नजर रखने लगे। शनिवार की रात प्रभारी अधीक्षक ने वहां अपने कमरे में एक युवती को बुलवाया। बाद में छात्रों ने उस कमरे को बाहर से बंद कर दिया। इसकी सूचना पसान पुलिस को दी। रविवार सुबह पुलिस वहां पहुंची और उन्होंने अधीक्षक और युवती को बाहर निकाला।

चूंकि यह घटना बीहड़ वनांचल में स्थित छात्रावास में हुई थी। सो इसकी जानकारी तुरंत तो बाहर नहीं आई। मगर चर्चा सोमवार को सुबह से ही होने लगी। प्रशासन ने आनन-फानन में इसकी जांच कराई। जांच अधिकारी बीईओ पोड़ी-उपरोड़ा के प्रतिवेदन के आधार पर जिला शिक्षाधिकारी जीपी भारद्वाज ने उन्हें सस्पेंड कर दिया। निलंबन अवधि में टोप्पो का मुख्यालय विकासखंड शिक्षाधिकारी पाली रहेगा। वैसे टोप्पो सहायक शिक्षक हैं। सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग माया वॉरियर ने टोप्पो को उनके मूल पदस्थ संस्था प्राथमिक शाला मोहनपुर के लिए कार्यमुक्त कर दिया है व सहायक शिक्षक प्राथमिक शाला लैंगी को प्री-मैट्रिक बालक छात्रावास लैंगी का अधीक्षक नियुक्त किया है।

Spread the word